… करदो करदो बेड़ा पार हसन शाह वली सरकार
… करदो करदो बेड़ा पार हसन शाह वली सरकार फाेटो सिटी आ गया है. संवाददाता, भागलपुरहुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह का 76वां सालाना उर्स -ए-पाक के दूसरे दिन शनिवार को मुगलपुरा मैदान पर कव्वाली हुआ. मुंबई से आये कव्वाल चनचल नाजा ने हजरत शाह हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह के शान […]
… करदो करदो बेड़ा पार हसन शाह वली सरकार फाेटो सिटी आ गया है. संवाददाता, भागलपुरहुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह का 76वां सालाना उर्स -ए-पाक के दूसरे दिन शनिवार को मुगलपुरा मैदान पर कव्वाली हुआ. मुंबई से आये कव्वाल चनचल नाजा ने हजरत शाह हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह के शान में कई कलाम पेश किये. नातिया कलाम चारों तरफ तूफान है गम जीना हुआ दुश्वार, तेरे करम की धूम मची है गली -गली संसार में, करदो -करदो बेड़ा पार हसन शाह वली सरकार पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दूसरे कव्वाल शरीफ प्रवाज कानपूरी ने भी एक से बढ़ कर एक मनकवत व गजल पेश किये. दाेनों कव्वालों के बीच कव्वाली के दौरान हुए सवाल -जवाब सुन कर लोग देर रात तक कार्यक्रम में डटे रहे. कव्वाली सुनने के लिए हुसैनाबाद के अलावा शाहजंगी, हबीबपुर, हुसैनपुर, इमामपुर, भीखनुपर, बरहपुरा, पुरैनी, सैहौला, कहलगांव आदि जगहों से लोग आये थे. शनिवार को भी मजार शरीफ पर अकिदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.