17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानकाह-ए-शहबाजिया में 388वां उर्स-ए-पाक शुरू

खानकाह-ए-शहबाजिया में 388वां उर्स-ए-पाक शुरू फोटो आशुतोष : संवाददाता, भागलपुरखानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 388वां उर्स-ए-पाक शनिवार को सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने झंडोत्तोलन कर शुरू किया. उर्स-ए-पाक को लेकर दरगाह परिसर को संजाया व संवारा गया है. झंडोत्तोलन के उपरांत आस्ताना परिसर […]

खानकाह-ए-शहबाजिया में 388वां उर्स-ए-पाक शुरू फोटो आशुतोष : संवाददाता, भागलपुरखानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 388वां उर्स-ए-पाक शनिवार को सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने झंडोत्तोलन कर शुरू किया. उर्स-ए-पाक को लेकर दरगाह परिसर को संजाया व संवारा गया है. झंडोत्तोलन के उपरांत आस्ताना परिसर में कुरानी खानी हुई. सैयद शाह आसिल शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर सज्जादानशीन ने फातिहा खानी पड़ी. देर रात शाहजहानी मसजिद में मदरसा शहबाजिया व मुरीदीन के बीच इसलामी मुकाबला हुआ. इसमें सफल होने वाले लोगों को सज्जादानशीन ने इनाम देकर नवाजा. उर्स-ए-पाक शुरू होते ही खानकाह परिसर में अकिदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. मजार शरीफ के दर्शन के लिए लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. उर्स -ए-पाक में मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, झारखंड के अलावा बिहार के अलग -अलग जिलों से अकिदतमंद आये थे. देर रात तक लोगों के आने का सिलसिला जारी था. झंडोत्तोलन के दौरान खानकाह से जुड़े परिवार के सभी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें