पेज वन : तंत्र सद्धिि के लिए दी दुधमुंहे बच्चे की बलि
पेज वन : तंत्र सिद्धि के लिए दी दुधमुंहे बच्चे की बलिअररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के चरेमना गांव में तंत्र-मंत्र की सिद्धि को लेकर 17 दिन के एक नवजात की हत्या कर शव को गांव के चरेमना धार में फेंके दिया गया. खोजबीन के क्रम में शिशु के शव को शनिवार को पानी […]
पेज वन : तंत्र सिद्धि के लिए दी दुधमुंहे बच्चे की बलिअररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के चरेमना गांव में तंत्र-मंत्र की सिद्धि को लेकर 17 दिन के एक नवजात की हत्या कर शव को गांव के चरेमना धार में फेंके दिया गया. खोजबीन के क्रम में शिशु के शव को शनिवार को पानी से भरे चरेमना धार से बरामद किया गया. मृतक शिशु की मां रूकसाना खातून के बयान पर गांव की दो महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.