प्रधानमंत्री योजना : एक फेल, दूजा पास
प्रधानमंत्री योजना : एक फेल, दूजा पास डाक घर : सोने के सिक्के खरीदने वालों को नहीं भाया प्रधानमंत्री का स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीमबैंक : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से ज्यादा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ने किया आकर्षित संवाददाता, भागलपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक पास, तो दूसरी फेल हो गयी है. […]
प्रधानमंत्री योजना : एक फेल, दूजा पास डाक घर : सोने के सिक्के खरीदने वालों को नहीं भाया प्रधानमंत्री का स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीमबैंक : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से ज्यादा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ने किया आकर्षित संवाददाता, भागलपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक पास, तो दूसरी फेल हो गयी है. स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीम की बात करें, तो डाकघर से सोने के सिक्के खरीदने वालों को यह स्कीम नहीं भाया. बिक्री के लिए निर्धारित समय 20 नवंबर तक में किसी ग्राहक ने स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीम नहीं खरीदा. स्कीम पूरी तरह से फेल कर गया है. अगर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई ) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की बात करें, तो प्राधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से ज्यादा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ने लोगों को आकर्षित किया है. उक्त दोनों योजनाएं जीवन बीमा से जुड़ी है. दोनों योजनाएं तय आयु समूह के उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनका बैंक खाता है, जिसमें स्वतः डेबिट सुविधा से प्रीमियम वसूल किया जा रहा है. जानें प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाएं स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीम : ग्राहक स्वर्ण बांड स्कीम से जुड़ कर सोने की वर्तमान कीमत का भुगतान करके निवेश कर सकता है. इस योजना के तहत निवेश के लिए फॉर्म भरना होगा. नकदी व आइडी के साथ आवासीय प्रमाण देना होगा. इसे जमा करने पर लाभुक को डाक विभाग बांड बना कर देगा. मैच्यूरिटी पर डाक विभाग लाभुकों को 2.75 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा राशि का भुगतान करेगा. स्वर्ण बांड स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहक कम से कम 2 ग्राम व अधिक से अधिक 500 ग्राम सोने की कीमत जमा करके जुड़ सकते हैं. बॉड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स द्वारा तय कीमत जमा करनी होगी. आठ साल बाद भुगतान के समय भी परिपक्वता पर इंडियन बुलियन द्वारा उक्त समय में तय दर पर भुगतान किया जायेगा. लाभुक चाहें तो 5 साल बाद भी जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए निवेशक को डाकघर के काउंटर पर निवेश के दौरान दिया गया बॉड जमा करना होगा. फिलहाल यह स्कीम पांच से 20 नवंबर तक के लिए था. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने पर दो लाख रुपये के जीवन बीमा का लाभ मिलता है. पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष की आयु समूह के उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनका कोई बैंक खाता होगा. जिसमें से स्वतः डेबिट सुविधा से प्रीमियम वसूल किया जायेगा. अगर बीमाधारक की मृत्यु प्राकृतिक रूप से या दुर्घटना में हो जाती है, तो उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये दिये जायेंगे. यही इस योजना की खास बात है. इस योजना को दो तरीकों से जारी रखा जा सकता है. पहला तरीका है कि बीमा योजना को हर साल बैंक जाकर रिन्यूवल करा सकते हैं और सालान प्रीमियम जमा कर सकते हैं या प्रीमियम हर बार अपने आप कट जाये. दूसरा तरीका है कि पहले ही यह तय कर लिया जाये कि पॉलिसी कितने साल तक के लिए चाहिये. इस बीमा पॉलिसी को दो साल या फिर चार साल तक चाहते हैं, तो फार्म में ऑप्शन चयनित करना होगा, इससे सालाना प्रीमियम अपने आप पॉलिसी के लिए काट लिया जायेगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपये के बीमा लाभ का प्रावधान है. यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनका कोई बैंक खाता होगा. जिसमें से डेबिट सुविधा के जरिये प्रीमियम वसूल किया जायेगा. यह योजना सभी प्रकार की बीमा कंपनियों और बैंक में शुरू की गयी है. अगर कोई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेकर छोड़ दिया है, तो वह पुन: उससे जुड़ सकता हैं. इस बीमा राशि के लिए केवल 12 रुपये प्रति या फिर एक रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी.