बस में बैठते ही हार्ट अटैक, मौत
बस में बैठते ही हार्ट अटैक, मौत -पश्चिम बंगाल नियामतपुर के मो आजाद आलम की हार्ट अटैक से मौत – जूता व्यवसायी मो अाजाद अपनी बीमार बहन के यहां सुल्तानगंज आया था- रविवार को सुबह बंगाल जाने के लिए बस में बैठने के बाद अचानक से हो गयी मौत – जेब से दिल की बीमारी […]
बस में बैठते ही हार्ट अटैक, मौत -पश्चिम बंगाल नियामतपुर के मो आजाद आलम की हार्ट अटैक से मौत – जूता व्यवसायी मो अाजाद अपनी बीमार बहन के यहां सुल्तानगंज आया था- रविवार को सुबह बंगाल जाने के लिए बस में बैठने के बाद अचानक से हो गयी मौत – जेब से दिल की बीमारी व बुखार की दवा निकली फोटो छोटू वरीय संवाददाता,भागलपुर पश्चिम बंगाल नियामतपुर के जूता व्यवसायी मो आजाद की रविवार की सुबह बस में बैठते ही मौत हो गयी. मो आजाद आलम(55) 26 नवंबर को सुल्तानगंज में अपनी बीमार बहन बीबी सबीना से मिलने आये थे. रविवार की सुबह वह बंगाल जाने वाली बस में बैठे और कुछ ही देर बाद बैठे-बैठे ही उनकी मौत हो गयी. मो आजाद आलम की जेब से उनके बहनोई नइमउद्दीन का नंबर मिला जिसपर कॉल करने के बाद वहां से लोग आये. मो आजाद आलम के बहनोई नइमउद्दीन डेंटिस्ट हैं. मो आजाद आलम की जेब से दिल की बीमारी और बुखार की दवा मिली है. मौके पर तिलकामांझी थाना प्रभारी रंजन कुमार पहुंचे.