अब चार नहीं दो सेटों में होगा सीबीएसइ का प्रश्न पत्र

अब चार नहीं दो सेटों में होगा सीबीएसइ का प्रश्न पत्र-12वीं के बोर्ड परीक्षा से लागू होगी नयी व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुरसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 2016 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया जायेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सीबीएसइ कई नियम बना रहा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:09 PM

अब चार नहीं दो सेटों में होगा सीबीएसइ का प्रश्न पत्र-12वीं के बोर्ड परीक्षा से लागू होगी नयी व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुरसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 2016 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया जायेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सीबीएसइ कई नियम बना रहा है, तो वहीं क्वेश्चन पेपर सेट को लेकर भी इस बार बदलाव किया जायेगा. अभी तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा में चार सेट बनाये जाते थे. 2016 की बोर्ड परीक्षा में दो सेट का पेपर होगा. सीबीएसइ यह बदलाव कई सालों के बाद करने जा रहा है. अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से फीडबैक लेने के बाद सीबीएसइ क्वेश्चन पेपर में इस तरह का बदलाव करने जा रहा है. दोनों सेट के प्रश्न भी होंगे अलगअभी तक सीबीएसइ हर स्ट्रीम में क्वेश्चन पेपर का चार सेट तैयार करता रहा है. इन सेट में क्वेश्चन तो एक जैसे ही रहते हैं, लेकिन क्वेश्चन का नंबर अलग-अलग रहता है. अब ऐसा नहीं होगा. सीबीएसइ ने अब दो ही सेट बनाने की सोचा है, लेकिन इन दोनों सेटों के प्रश्न एक दूसरे से बिलकुल अलग रहेंगे. दोनों सेट का भी प्रश्न एक जैसा नहीं होगा. इससे परीक्षा के दौरान कदाचार की आशंका बहुत ही कम हो जायेगी. इस बार यह प्रयोग साइंस में, अगले साल हर स्ट्रीम मेंपहली बार यह बदलाव किया जा रहा है. 2016 बोर्ड की परीक्षा में यह बदलाव केवल इस बार साइंस स्ट्रीम में किया जायेगा. अगले साल 2017 में आर्ट्स और कॉमर्स में इस तरह का बदलाव कर दिया जायेगा. सीबीएसइ बोर्ड ने यह बदलाव एआइपीएमटी की तर्ज पर करने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version