व्यवसायी से रंगदारी का पार्ट
व्यवसायी से रंगदारी का पार्ट दो के पास था पिस्तौल, अपाची और पेशन प्रो से आये थे अजय मंडल से उसके घर में घुस कर रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधियों में छोटू उर्फ गंगा और चंदू के पास पिस्तौल था. सभी पांच अपराधी सफेद रंग की अपाची और काले रंग की हीरो होंडा पेशन प्रो […]
व्यवसायी से रंगदारी का पार्ट दो के पास था पिस्तौल, अपाची और पेशन प्रो से आये थे अजय मंडल से उसके घर में घुस कर रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधियों में छोटू उर्फ गंगा और चंदू के पास पिस्तौल था. सभी पांच अपराधी सफेद रंग की अपाची और काले रंग की हीरो होंडा पेशन प्रो बाइक से आये थे. लोगों के वहां इकट्ठा होने पर चार अपराधी दोनों बाइक वहीं छोड़ कर भाग गये. छोटू और चंदू कटघर के रहने वाले हैं. बॉक्स मैटर 24 नवंबर को शुभम ने छीनी थी बाइक लोगों की पकड़ में आने वाले शुभम ने 24 नवंबर को हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउट बाट के अमित कुमार की बाइक छीनी थी. शुभम ने अमित से हबीबपुर और बबरगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर फाटकबाड़ी गंगटी रोड में बाइक छीनी थी. बाइक छीनने का केस (केस नंबर 102/15) दर्ज है. जिससे शुभम ने बाइक छीनी थी उसने उसे देखते ही पहचान लिया. रविवार को व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी जिन दो बाइक से आये थे उसमें एक पेशन प्रो है और उसके नंबर के साथ छेड़छाड़ की गयी है. नंबर प्लेट देखने से साफ जाहिर होता है. शुभम ने पुलिस को बताया कि वह कटघर में अपनी मौसी के यहां आया था. बबरगंज थाना में मामला दर्ज अजय मंडल ने रंगदारी मांगने को लेकर बबरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने दो अपराधियों को पहचानने की बात भी कही है. छोटू उर्फ गंगा और चंदू को सभी ने पहचान लिया था. अजय ने हालांकि पकड़े गये लड़के को पहचानने से मना किया. पुलिस के समक्ष पकड़े गये लड़के ने खुद का नाम शुभम बताया.