कुंडीटोला में भेजा पानी का टैंकर, तनाव बरकरार

कुंडीटोला में भेजा पानी का टैंकर, तनाव बरकरार -जलजमाव को लेकर नाथनगर में शनिवार को हुआ था हंगामा- कुंडीटोला के लोग गंदे पानी से परेशान, राघोपुर वालों पर लगाया नाला बंद करने आरोपफोटो छोटू वरीय संवाददाता,भागलपुर जलजमाव को लेकर शनिवार को हुए हंगामे के बाद रविवार को कुंडीटोला में नगर आयुक्त ने पानी का दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 11:32 PM

कुंडीटोला में भेजा पानी का टैंकर, तनाव बरकरार -जलजमाव को लेकर नाथनगर में शनिवार को हुआ था हंगामा- कुंडीटोला के लोग गंदे पानी से परेशान, राघोपुर वालों पर लगाया नाला बंद करने आरोपफोटो छोटू वरीय संवाददाता,भागलपुर जलजमाव को लेकर शनिवार को हुए हंगामे के बाद रविवार को कुंडीटोला में नगर आयुक्त ने पानी का दो टैंकर भेजा. कुंडीटोला के लोगों का कहना है कि राघोपुर के लोगों द्वारा नाला बंद करने से नाले का गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है. उस इलाके में पानी के गंदा होने को लेकर हुए बवाल के बाद रविवार को पानी का टैंकर भेजा गया. कुंडीटोला के लोगों का कहना है कि उनके इलाके के गंदे पानी की जांच भी नहीं की जा रही है. राघोपुर वाले मानने को तैयार नहीं राघोपुर के लोगों का कहना है कि वह नाले को खोलने नहीं देंगे. वह बंद ही रहेगा. राघोपुर के लोगों ने रविवार को आपस में एक बैठक की और यह फैसला लिया. यहां के लोगों का कहना है कि नाला खोल देने के बाद पानी उनकी तरफ आ जायेगा और गंदा पानी रोड के साथ घरों में भी घुस जायेगा. लंबे समय बाद भी नहीं निकला निदान नाथनगर इलाके में जलजमाव की समस्या पहले से चली आ रही है. पहले भी प्रशासन ने इस समस्या का निदान निकालने की बात कही, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. पिछले दो सप्ताह से जलजमाव की समस्या काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version