सभी अधिकारियों व सीएम ऑफिस को भेज दिया आवेदन
सभी अधिकारियों व सीएम आॅफिस को भेज दिया आवेदनभागलपुर. अधिवक्ता आनंद मोहन झा ने शनिवार को बरारी थाना प्रभारी से हुए विवाद के बाद सभी अधिकारियों को मेल से अपना अावेदन भेज दिया है. उन्होंने कहा कि आवेदन मेल से एसएसपी, डीआइजी, आइजी, डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव, सीएम के ओएसडी और हाई कोर्ट को […]
सभी अधिकारियों व सीएम आॅफिस को भेज दिया आवेदनभागलपुर. अधिवक्ता आनंद मोहन झा ने शनिवार को बरारी थाना प्रभारी से हुए विवाद के बाद सभी अधिकारियों को मेल से अपना अावेदन भेज दिया है. उन्होंने कहा कि आवेदन मेल से एसएसपी, डीआइजी, आइजी, डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव, सीएम के ओएसडी और हाई कोर्ट को भेज दिया है. उनका कहना है कि वह कोर्ट ड्यूटी पर जा रहे थे और रास्ते में उन्हें रोका गया, इसलिए यह मामला कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का भी बनता है. बरारी थाना प्रभारी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.