सम्मेलन में रामदेव के नाम होगा मंच

भागलपुर: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एक्टू) की ओर से 16 व 17 नवंबर को आरा में होने वाले आठवें राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले से 40 प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष व नव उदारवादी नीतियों को उलटने के लिए मेहनतकश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:31 AM

भागलपुर: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एक्टू) की ओर से 16 व 17 नवंबर को आरा में होने वाले आठवें राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिले से 40 प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष व नव उदारवादी नीतियों को उलटने के लिए मेहनतकश आवाम के अभियान का निर्णय लिया जायेगा. गरीबों की लड़ाई में शहीद हुए जन नेता सह एक्टू के जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव के सम्मान में उनके नाम पर सम्मेलन में मंच बनाया जायेगा. उक्त जानकारी एक्टू के जिला अध्यक्ष एसके शर्मा ने गुरुवार को को दी. श्री शर्मा ने बताया कि जिला सचिव मुकेश मुक्त के नेतृत्व में शुक्रवार को रात्रि में फरक्का एक्सप्रेस से 40 प्रतिनिधियों का जत्था आरा के लिए रवाना होगी.

उन्होंने बताया कि पूंजीवादी परस्त, अमेरिका परस्त केंद्र की मनमोहन सरकार, न्याय का संहार कर जनसंहार के अभियुक्तों को बचाने वाली राज्य की मजदूर-गरीब विरोधी सामंत परस्त नीतीश सरकार व सांप्रदायिक, फासीवादी ताकतों के खिलाफ, मजदूरों की रोजी-रोटी, मान-सम्मान के लिए सम्मेलन होगा. सम्मेलन का उद्घाटन एक्टू का राष्ट्रीय सचिव राजीव ठीमरी करेंगे व मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आरा के पूर्व सांसद भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य रामेश्वर प्रसाद होंगे. मौके पर असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सुभाष कुमार, मो चांद, अरुणाभ शेखर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version