बाजार में हरी सब्जियों की बहार
बाजार में हरी सब्जियों की बहार -ठंड की दस्तक के साथ ही हरी सब्जियों के कई आइटम बाजार में बिकने लगे हैंसंवाददाता, भागलपुरठंड के दस्तक के साथ ही स्वाद के शौकीनों के लिए सब्जी बाजार सज गया है. बाजार में एक से बढ़कर एक सब्जियों की किस्में ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में बिछी […]
बाजार में हरी सब्जियों की बहार -ठंड की दस्तक के साथ ही हरी सब्जियों के कई आइटम बाजार में बिकने लगे हैंसंवाददाता, भागलपुरठंड के दस्तक के साथ ही स्वाद के शौकीनों के लिए सब्जी बाजार सज गया है. बाजार में एक से बढ़कर एक सब्जियों की किस्में ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में बिछी हुई हैं. अगर आप कम बजट में सब्जी का स्वाद लेने के मूड में हैं तो बाजार में भिंडी, टमाटर, बैगन, सेम, नेनुआ व लौकी है. सोमवार को रेलवे स्टेशन के निकट गिरधारी साह हाट में बैगन 14 रुपये प्रतिकिलो, भिंडी, लौकी व टमाटर 20-20 रुपये प्रतिकिलो आैर सेम, बोड़ा 30-30 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा था. अगर आप सब्जी के साथ-साथ सलाद खाने के शौकीन हैं, तो यह भी बाजार में मध्यम दर पर उपलब्ध है. आज की तारीख में गिरधारी साह हाट में चुकंदर व खीरा 20-20 रुपये व गाजर 30 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है. शौक के लिए करनी होगी जेब ढीलीअगर आप मौसमी सब्जियों से इतर सब्जी का टेस्ट का इरादा रखते हैं, तो आपको जरा अपनी जेब और भी ढीली करनी होगी. सब्जी कीमत (प्रतिकिलो में)मेथी का साग 40 रुपयेबथुआ 40 रुपयेचना का साग 40 रुपयेशिमला मिर्च 40 रुपयेबींस 40 रुपयेकटहल 60 रुपयेमटर 80 रुपये(उक्त कीमत गिरधारी साह मार्केट में 30 नवंबर की है)