सज गया शाहजंगी मेला मैदान

भागलपुर: मुहर्रम के पहलाम को लेकर शाहजंगी का ऐतिहासिक मेला मैदान सज गया है. पहलाम शुक्रवार को होगा. मेला मैदान के उबड़ -खाबड़ जमीन को समतल किया गया है. मैदान के चारों ओर बह रहे गंदे पानी के ऊपर मिट्टी डाली गयी है. मुहर्रम के मौके पर दूर -दराज से हजारों की संख्या में लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:33 AM

भागलपुर: मुहर्रम के पहलाम को लेकर शाहजंगी का ऐतिहासिक मेला मैदान सज गया है. पहलाम शुक्रवार को होगा. मेला मैदान के उबड़ -खाबड़ जमीन को समतल किया गया है. मैदान के चारों ओर बह रहे गंदे पानी के ऊपर मिट्टी डाली गयी है.

मुहर्रम के मौके पर दूर -दराज से हजारों की संख्या में लोग यहां मेला देखने आते हैं. मेला में बिहपुर, कहलगांव, जगदीशपुर, नवगछिया, भागलपुर आदि के फर्नीचर व्यापारियों ने भी अपनी -अपनी दुकानें लगा ली है. यहां कम कीमत पर लोगों को चौंकी, पलंग, टेबुल, और लकड़ी से बने अन्य सामान भी मिलेंगे. मेला देखनेवालों के लिए शाहजंगी मजार कमेटी की ओर से टेंट, पानी और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गयी है.

कमेटी के सचिव गुलाम शब्बीर उर्फ पूर्व पप्पू मुखिया ने बताया कि बाहर से मेला देखने आये लोगों के ठहरने के लिए मेला मैदान से कुछ दूरी पर टेंट लगाया गया है. पीने के लिए पानी का इंतजाम किया गया है. मेला में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है. कमेटी शुक्रवार को सुबह से ही मेला मैदान में पूछताछ के लिए शिविर खोलेगी. मेला के दौरान किसी को कोई जानकारी लेनी हो या फिर बच्चे गुम हो जाये. इसकी सूचना शिविर में दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version