profilePicture

पीएसमजीएसवाई के रोड नर्मिाण से पहले सांसद से होगा परामर्श

पीएसमजीएसवाई के रोड निर्माण से पहले सांसद से होगा परामर्श-ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव का कार्यपालक अभियंता को मिला निर्देश संवाददाता, भागलपुर जिले में अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली सड़क के निर्माण से पहले ग्रामीण कार्य विभाग सांसद से परामर्श करेंगे. सांसद से परामर्श के बाद ही किसी भी रोड को प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:20 PM

पीएसमजीएसवाई के रोड निर्माण से पहले सांसद से होगा परामर्श-ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव का कार्यपालक अभियंता को मिला निर्देश संवाददाता, भागलपुर जिले में अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली सड़क के निर्माण से पहले ग्रामीण कार्य विभाग सांसद से परामर्श करेंगे. सांसद से परामर्श के बाद ही किसी भी रोड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया जायेगा और टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव के कार्यपालक अभियंता को सचिव का निर्देश मिला है.सड़कों की जांच करने गांव आयेंगे साहबनिर्मित पांच वर्षीय रखरखाव वाली सड़क की दिसंबर से होगी जांचभागलपुर. गांवों की निर्माणाधीन व निर्मित सड़कों के पांचवर्षीय रखरखाव व मरम्मत कार्यों का ग्रामीण कार्य विभाग जांच करायेगी. जांच का काम नाबार्ड, न्यूनतम अावश्यकता कार्यक्रम, विशेष अंगीभूत योजना व आपकी सरकार आपके द्वार के तहत होगा. इसके लिए कार्यपालक अभियंता सह एमक्यूएमयू की टीम का गठन किया गया है. भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज व अररिया जिले की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रयोगशाला के कार्यपालक अभियंता सह एमक्यूएमयू श्रीकांत प्रसाद को सौंपा गया है. उक्त पदाधिकारी भागलपुर, कहलगांव, नवगछिया, बांका-1, 2, मुंगेर, खड़गपुर-तारापुर, जमुई, झाझा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, फारबिसगंज, पूर्णिया, धमदाहा, बायसी, कटिहार, मनिहारी, बारसोई, किशनगंज-1 व 2 कार्य प्रमंडल में दिसंबर और जनवरी में जांच के लिए जायेगी. गठित टीम को ग्रामीण कार्य विभाग, पटना के मुख्य अभियंता-4 विश्वनाथ चौधरी से निर्देश मिला है कि निरीक्षण का प्रतिवेदन संबंधित कार्य प्रमंडल को उपलब्ध कराने सहित ग्रामीण कार्य विभाग, पटना के गुणवत्ता प्रबंधन को भी सौंपना है.

Next Article

Exit mobile version