नहीं मिली मूर्ति, तो चरणबद्ध आंदोलन

नहीं मिली मूर्ति, तो चरणबद्ध आंदोलन-शहर के जैन समाज ने दी चेतावनीसंवाददाता,भागलपुरजैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी होने पर शनिवार को शहर के जैन समाज के लोगों ने बिहार सरकार को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रतिमा चोरी करने वालों को नहीं पकड़ा गया, तो समाज के लोग एकजुट होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:20 PM

नहीं मिली मूर्ति, तो चरणबद्ध आंदोलन-शहर के जैन समाज ने दी चेतावनीसंवाददाता,भागलपुरजैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी होने पर शनिवार को शहर के जैन समाज के लोगों ने बिहार सरकार को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रतिमा चोरी करने वालों को नहीं पकड़ा गया, तो समाज के लोग एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री ने बताया कि प्रतिमा चोरी की जानकारी मिलते ही पूरे देश के जैन समाज जगह-जगह धरना और उपवास कर रहे हैं. इधर श्वेतांबर जैन समाज के राजकुमार जैन एवं प्रदीप जैन ने कहा कि प्रतिमा चोरी करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई हो और प्रतिमा को खोज कर निकलाने के लिए विशेष टीम गठित हो. इस घटना से देश के इतिहास को सुरक्षित रखने पर प्रश्न चिह्न लग गया है. वहीं दिगंबर जैन समाज के पवन बड़जात्या एवं शांति जैन ने कहा कि सरकार यदि गंभीरता पूर्वक इस घटना को नहीं लेती है तो आंदोलन किया जायेगा. चोरी की घटना से नाराज समाज के लोग एकजुट होने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version