इमारत -ए- शरिया के अमीर बनने पर बधाई दी
इमारत -ए- शरिया के अमीर बनने पर बधाई दीसंवाददाता, भागलपुरमौलाना वली रहमानी को इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत बनाये जाने पर अल्पसंख्यक हस्तकरघा बुनकर कल्याण समिति के सदस्यों ने बधाई दी है. संगठन के अध्यक्ष मो नईम अंसारी ने कहा कि मौलाना वली रहमानी के अमीर बनने से दीन-ए-इसलाम से जुड़े काम आगे बढ़ेंगे. बधाई देने वालों […]
इमारत -ए- शरिया के अमीर बनने पर बधाई दीसंवाददाता, भागलपुरमौलाना वली रहमानी को इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत बनाये जाने पर अल्पसंख्यक हस्तकरघा बुनकर कल्याण समिति के सदस्यों ने बधाई दी है. संगठन के अध्यक्ष मो नईम अंसारी ने कहा कि मौलाना वली रहमानी के अमीर बनने से दीन-ए-इसलाम से जुड़े काम आगे बढ़ेंगे. बधाई देने वालों में मो जावेद, मो मिन्हाज, मो वसी अख्तर, अनवारुल हक, जफर अंसारी, मोमताज अंसारी आदि शामिल है.