वार्ड पार्षद पर तानी पस्तिौल, मामला दर्ज

वार्ड पार्षद पर तानी पिस्तौल, मामला दर्ज संवाददाता,भागलपुरआदमपुर चौक के निकट सोमवार की सुबह वार्ड 22 के पार्षद गुड‍्डू दुबे पर कुछ लोगों ने पिस्तौल तान दी. जब कुछ लोग मौके पर जुटे तो पिस्तौल ताननेवाले भाग गये. वार्ड पार्षद ने बताया कि दुर्गा मंदिर के पीछे रवि उर्फ मौलाना नामक युवक अपनी दुकान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:16 PM

वार्ड पार्षद पर तानी पिस्तौल, मामला दर्ज संवाददाता,भागलपुरआदमपुर चौक के निकट सोमवार की सुबह वार्ड 22 के पार्षद गुड‍्डू दुबे पर कुछ लोगों ने पिस्तौल तान दी. जब कुछ लोग मौके पर जुटे तो पिस्तौल ताननेवाले भाग गये. वार्ड पार्षद ने बताया कि दुर्गा मंदिर के पीछे रवि उर्फ मौलाना नामक युवक अपनी दुकान में दारू, कोरेक्स, गांजा आदि नशीली वस्तु बेचता है. नशे के आदी दर्जनों युवकों का उसकी दुकान पर जमावाड़ा लगता है. इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी. सुबह नौ बजे वे रवि को समझाने गये कि ये सब नहीं चलेगा. यहां नशा बेचने का धंधा बंद करो. इससे वहां पहले से मौजूद रवि के दोस्तों ने पिस्तौल तान दी और बकझक करने लगे. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटने लगे, तो सब नशेबाज युवक सीएमएस स्कूल मैदान की ओर भाग निकले. घटना के बाद रवि दुकान बंद कर फरार हो गया. पार्षद ने घटना की रिपोर्ट आदमपुर थाने में दर्ज करायी है. आदमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पार्षद ने घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version