रेलवे स्टेशन का पार्किंग का टेंडर नहीं
रेलवे स्टेशन का पार्किंग का टेंडर नहींसंवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित थ्री व फोर व्हीलर के पार्किंग की निर्धारित अवधि सोमवार को पूरी हो गयी. रेलवे प्रशासन की ओर से न तो इसका टेंडर किया गया है और न ही पहले के कांट्रैक्टर की अवधि का विस्तार किया है. मालूम हो कि पहले […]
रेलवे स्टेशन का पार्किंग का टेंडर नहींसंवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित थ्री व फोर व्हीलर के पार्किंग की निर्धारित अवधि सोमवार को पूरी हो गयी. रेलवे प्रशासन की ओर से न तो इसका टेंडर किया गया है और न ही पहले के कांट्रैक्टर की अवधि का विस्तार किया है. मालूम हो कि पहले से जिस कांट्रैक्टर के पास पार्किंग आवंटित था, वह भी विस्तार की गयी अवधि पर चल रहा था. पार्किंग भगवान यादव के नाम से आवंटित था.