profilePicture

बीएसएनएल की नेटवर्क की समस्या बरकरार

बीएसएनएल की नेटवर्क की समस्या बरकरारसंवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल की नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. सोमवार को भी नेटवर्क की समस्या बनी रही, जिससे उपभोक्ता के लिए कॉल करना मुश्किल रहा. बीएसएनएल का सर्वर भी फेल रहा, जिससे बीएसएनएल के इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल फोन दोनों ठप रहे. इस असर बैंकों के कारोबार पर भी पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:49 PM

बीएसएनएल की नेटवर्क की समस्या बरकरारसंवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल की नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. सोमवार को भी नेटवर्क की समस्या बनी रही, जिससे उपभोक्ता के लिए कॉल करना मुश्किल रहा. बीएसएनएल का सर्वर भी फेल रहा, जिससे बीएसएनएल के इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल फोन दोनों ठप रहे. इस असर बैंकों के कारोबार पर भी पड़ रहा. बीएसएनएल मोबाइल फेल रहने से करोड़ों रुपये का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. इंटरनेट फेल रहने से अक्सर भीड़ दिखायी देने वाला इंटरनेट कैफे भी खाली-खाली रहा. बताया जाता है कि दो दिन पहले पटना में परेशानी आयी थी, जिसे दुरुस्त कर लेने का दावा किया गया था. दावे के बाद भी नेटवर्क की समस्या बनी रही. रविवार को फिर से पटना के नजदीक केबुल कटा था और दोबारा दावा किया गया था कि दुरुस्त कर लिया गया है. इसके बाद भी नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. एयरसेल रहा फेल, रिलायंस का काम नहीं करा रहा था थ्री-जी सोमवार को भी एयरसेल फेल रहा, तो रिलायंस का थ्री-जी काम नहीं कर रहा था. अन्य नेटवर्क कंपनियों की भी स्थिति एयरसेल और रिलायंस जैसी रही. उक्त नेटवर्क कंपनियों का नेटवर्क फेल रहने से उपभोक्ताओं को कॉल करने के साथ-साथ मोबाइल पर इंटरनेट यूज करना मुश्किल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version