पिता के एटीएम से फर्जी निकासी की शिकायत
पिता के एटीएम से फर्जी निकासी की शिकायत संवाददाता , भागलपुरटेम्पल रोड बरारी निवासी राजकुमार प्रसून ने बरारी थाने में पिता बासुदेव के एटीएम से 49,689 रुपये फर्जी तरीके से निकासी करने का मामला दर्ज कराया. बताया कि शर्माजी नामक एक व्यक्ति ने मोबाइल कर कहा कि आपका एटीएम बंद हो गया है. चालू करने […]
पिता के एटीएम से फर्जी निकासी की शिकायत संवाददाता , भागलपुरटेम्पल रोड बरारी निवासी राजकुमार प्रसून ने बरारी थाने में पिता बासुदेव के एटीएम से 49,689 रुपये फर्जी तरीके से निकासी करने का मामला दर्ज कराया. बताया कि शर्माजी नामक एक व्यक्ति ने मोबाइल कर कहा कि आपका एटीएम बंद हो गया है. चालू करने के लिए पिन बता दीजिए. पिता ने पिन कोड बता दिया तो उसके खाते से पैसा निकाल लिया.