सुलतानगंज अस्पताल के प्रभारी हटाये गये
सुलतानगंज अस्पताल के प्रभारी हटाये गयेप्रसूता की मौत मामले में डीएम ने की कार्रवाई-दो नर्स निलंबित, सभी ममता को भी हटाने का निर्देश-संविदा पर नियुक्त दो चिकित्सक की दोबारा बहाली पर रोक संवाददाता, भागलपुर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में पिछले दिनों दो प्रसूताओं की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में डॉ अनिल कुमार को तत्काल […]
सुलतानगंज अस्पताल के प्रभारी हटाये गयेप्रसूता की मौत मामले में डीएम ने की कार्रवाई-दो नर्स निलंबित, सभी ममता को भी हटाने का निर्देश-संविदा पर नियुक्त दो चिकित्सक की दोबारा बहाली पर रोक संवाददाता, भागलपुर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में पिछले दिनों दो प्रसूताओं की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में डॉ अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से सुलतानगंज अस्पताल के प्रभारी पद से हटा दिया गया. साथ ही डीएम ने सीएस को नया प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा इलाज के दौरान ड्यूटी पर तैनात ए-ग्रेड नर्स नीतू कुमारी और रीता कुमारी को भी निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दाेनाें नर्स पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. अस्पताल में जितने भी ममता कार्यकर्ता हैं, तत्काल प्रभाव से सभी को हटाने के लिए कहा है. यह निर्देश सोमवार को डीएम आदेश तितरमारे के साथ सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक में दिया गया. बैठक में संविदा पर बहाल चिकित्सक डॉ मृगेंद्र कुमार व डा पुष्पा देवी को आगे किसी भी हाल में संविदा पर बहाल नहीं करने पर भी मुहर लगा दी गयी. मालूम हाे कि दो प्रसूता काजल कुमारी और पूजा कुमारी की मौत हो जाने पर उनके परिजनों ने इलाज के दौरान डॉक्टरों व नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. तीन साल से पदस्थापित डॉक्टर व कर्मचारियों का होगा तबादला सोमवार को डीएम आदेश तितरमारे के साथ सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में पिछले तीन साल से जो भी डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारी पदस्थापित हैं, सभी को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाये. सीएस ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया कि लगातार अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही की शिकायत आ रही थी. सन्हौला पीएचसी की दोषी एएनएम पर भी कार्रवाई तय डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में शनिवार रात प्रसव के बाद एक महिला के नाजुक अंग में डेटॉल के बदले लाइजोल नामक एसिड लगा देनेवाली एएनएम पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि पहले उस एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा जाये. स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में एएनएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.नौ अक्तूबर को दो प्रसूता की गयी थी जानरेफरल अस्पताल सुलतानगंज में विगत नौ अक्तूबर को एक दिन में ही दो प्रसूता की मौत ने सबको झकझोर दिया था. दोनों प्रसूता की मौत के लिए परिजनों ने डॉक्टर व नर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था, जबकि डॉक्टर ने खून के अभाव में मौत होने की बात कही थी. घटना के बाद परिजन ने डॉक्टर व नर्स के खिलाफ लिखित आवेदन रेफरल अस्पताल प्रभारी को देकर पूरे मामले की जांच करने व कार्रवाई करने की मांग की थी.