डीएसपी शिवेंद्र को मिली सुलतानगंज की थानेदारी
डीएसपी शिवेंद्र को मिली सुलतानगंज की थानेदारी-इशाकचक के एसएचओ सह इंस्पेक्टर बने केएस आजादसंवाददाता, भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार की देर रात को जिले के दो थाने पर नये थानेदारों की नियुक्ति का फरमान जारी कर दिया. एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशिक्षु डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी को सुलतानगंज का नया थानेदार बनाया […]
डीएसपी शिवेंद्र को मिली सुलतानगंज की थानेदारी-इशाकचक के एसएचओ सह इंस्पेक्टर बने केएस आजादसंवाददाता, भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार की देर रात को जिले के दो थाने पर नये थानेदारों की नियुक्ति का फरमान जारी कर दिया. एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशिक्षु डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी को सुलतानगंज का नया थानेदार बनाया गया है. जबकि सुलतानगंज के इंस्पेक्टर केएस आजाद को इशाकचक का नया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बनाया गया है. इशाकचक के इंस्पेक्टर राम विजय सिंह को एसएसपी विवेक कुमार के आदेश पर पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है.