टाउन हॉल में युवा महोत्सव सात व आठ को
टाउन हॉल में युवा महोत्सव सात व आठ को तसवीर: सुरेंद्रमनेगा भागलपुर युवा महोत्सव टाउन हॉल में दो से छह दिसंबर तक चलेगा रजिस्ट्रेशन 14 अलग-अलग विधाओं के प्रतिभावान कलाकार देंगे प्रस्तुति 15 से 35 वर्ष तक के कलाकारों की होगी महोत्सव में इंट्री विभिन्न विधाओं के प्रथम तीन कलाकार जायेंगे दरभंगा वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर […]
टाउन हॉल में युवा महोत्सव सात व आठ को तसवीर: सुरेंद्रमनेगा भागलपुर युवा महोत्सव टाउन हॉल में दो से छह दिसंबर तक चलेगा रजिस्ट्रेशन 14 अलग-अलग विधाओं के प्रतिभावान कलाकार देंगे प्रस्तुति 15 से 35 वर्ष तक के कलाकारों की होगी महोत्सव में इंट्री विभिन्न विधाओं के प्रथम तीन कलाकार जायेंगे दरभंगा वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर युवा महोत्सव की कार्ययोजना को मंगलवार अंतिम रूप दिया गया. सात व आठ दिसबंर को टाउन हॉल में 14 अलग-अलग विधाओं की रंगारंग प्रस्तुति के लिए आज से छह दिसंबर तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक होगा. इन विधाओं के पहले तीन कलाकारों को दरभंगा में होनेवाले 17 से 19 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. जिला लोक संपर्क पदाधिकारी सह एसडीसी अमलेंदु कुमार पूरे आयोजन के नोडल प्रभारी होंगे. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि इसमें शास्त्री, उप शास्त्री गायन(हिंदुस्तानी), सुगम संगीत, वाद्य वादन एकल, समूह लोक नृत्य, लोकगीत, लोकगाथा, एकांकी नाटक, वक्तता, चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र और मूर्तिकला आदि विधा शामिल हैं. मौके पर एडीएम(विभागीय जांच)श्यामल किशोर पाठक, गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार आदि उपस्थित थे. डीडीसी व प्रशिक्षु आइएएस पढ़ायेंगे आइएएस बनने का पाठ दो दिवसीय भागलपुर युवा महोत्सव में डीडीसी अमित कुमार व प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा युवाओं को आइएएस बनने का भी गुर सिखायेंगे. कैरियर काउंसेलिंग वाले स्टॉल पर वह सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में बतायेंगे. इसके अलावा यूको बैंक व एसबीआइ के सहयोग से एजुकेशन लोन का भी स्टॉल लगाया जायेगा.