बीएयू से पासआउट 13 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन

बीएयू से पासआउट 13 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन संवाददाताभागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय से हाल में ही पासआउट हुए 13 छात्राें का ग्रीन लीफ इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कैंपस सेलेक्शन हो गया. बीएयू के प्लेसमेंट इंचार्ज अरशद अनवर ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन पहली बार विश्वविद्यालय में आयोजित की गयी थी. इसमें दीनदयाल सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:30 PM

बीएयू से पासआउट 13 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन संवाददाताभागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय से हाल में ही पासआउट हुए 13 छात्राें का ग्रीन लीफ इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कैंपस सेलेक्शन हो गया. बीएयू के प्लेसमेंट इंचार्ज अरशद अनवर ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन पहली बार विश्वविद्यालय में आयोजित की गयी थी. इसमें दीनदयाल सिंह, सुबोध कुमार निषाद, बहादुर सिंह बमनियां, अखिलानंद दूबे, दीपक कुमार, सत्यम कुमार, कौशिकसर, राजू कुमार, मो सादिक अशरफी, राजेश कुमार, पवन कुमार व सुनील कुमार सेलेक्ट हुए हैं. सभी सेलेक्ट उम्मीदवार को गया ऑफिस में तीन दिसंबर को बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version