सोने की चूड़ी को बदला सोनापट्टी में हंगामा
भागलपुर: सोने की चूड़ी में मोती लगाने के दौरान दुकानदार ने चूड़ी को बदल लिया. इस बात को लेकर महिला व उसके परिजनों ने सोनापट्टी में हंगामा किया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मारवाड़ी टोला निवासी एक महिला सोने की चार चूड़ी (कीमत दो लाख) में मोती लगाने […]
भागलपुर: सोने की चूड़ी में मोती लगाने के दौरान दुकानदार ने चूड़ी को बदल लिया. इस बात को लेकर महिला व उसके परिजनों ने सोनापट्टी में हंगामा किया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
मारवाड़ी टोला निवासी एक महिला सोने की चार चूड़ी (कीमत दो लाख) में मोती लगाने के लिए गोस्वामी गुथाई वाला के पास गयी. दुकानदार ने आधे घंटे के बाद महिला को बुलाया. आधे घंटे के बाद महिला दुकान पहुंची तो दुकानदार ने उसे चारों चूड़ी में मोती लगा कर दे दिया.
महिला घर पहुंची तो पता चला कि दो चूड़ी को दुकानदार ने बदल लिया है और सोने के बदले पीतल की चूड़ी दे दी है. महिला परिजन के साथ सोनापट्टी पहुंची तथा हंगामा करने लगी. बाद में पुलिस पहुंची तथा दोनों के बीच समझौता करा दिया. दुकानदार ने सोने की चूड़ी देने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.