अनशनकारी महिलाएं, जिलाधिकारी का पुतला फूंका

भागलपुर: शराब बंदी को लेकर शुक्रवार को परबत्ती बाजार बंद रहा. छह दिनों से अनशन पर बैठी महिलाओं के समर्थन में मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गये तथा परबत्ती चौक को जाम कर दिया. मोहल्लेवासियों ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जूता की माला पहना कर आक्रोशित लोगों ने डीएम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 10:37 AM

भागलपुर: शराब बंदी को लेकर शुक्रवार को परबत्ती बाजार बंद रहा. छह दिनों से अनशन पर बैठी महिलाओं के समर्थन में मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गये तथा परबत्ती चौक को जाम कर दिया. मोहल्लेवासियों ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जूता की माला पहना कर आक्रोशित लोगों ने डीएम का पुतला जलाया. जाम हटाने गये मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर को लोगों ने खदेड़ दिया.

जाम के कारण शाम में दो घंटे तक परबत्ती चौक मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. मोजाहिदपुर पुलिस के जाने के बाद जाम स्थल पर पहुंची विवि पुलिस मूक दर्शक बनी रही. चौकी, बैनर लगा कर अनशनकारी महिलाओं को सड़क के बीचोंबीच लिटा दिया गया. बांस लगा कर सड़क के दोनों ओर जाम कर दिया. सूचना के बाद भी दो घंटे तक पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे.

करीब सवा पांच बजे शाम में एसडीओ सुनील कुमार व सिटी डीएसपी वीणा कुमारी मौके पर पहुंची. डीएसपी ने सख्ती दिखायी. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में वे डीएम से बात करेंगी. अपनी रिपोर्ट पहले ही दे चुकी है. जाम स्थल पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश मंडल को भी सिटी डीएसपी ने फटकार लगायी. भीड़ के बीच में उत्पाद अधीक्षक को बुला कर पूछा कि आपने क्या कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version