19 को दो घंटे तक पटल बाबू रोड रहेगा जाम
भागलपुर: शहर में व्याप्त जजर्र सड़कों की समस्याओं को लेकर 19 को भागलपुर के विधायक अश्विनी चौबे पटल बाबू रोड व तिलकामांझी रोड को जाम करेंगे. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब जनता सड़क पर आने को मजबूर हो गयी है. शहर में वाहन नहीं चल सकते हैं, […]
भागलपुर: शहर में व्याप्त जजर्र सड़कों की समस्याओं को लेकर 19 को भागलपुर के विधायक अश्विनी चौबे पटल बाबू रोड व तिलकामांझी रोड को जाम करेंगे. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब जनता सड़क पर आने को मजबूर हो गयी है.
शहर में वाहन नहीं चल सकते हैं, इसलिए हमलोग बैलगाड़ी से 11 बजे से एक बजे दिन तक जाम करेंगे. साथ ही घोघा बाजार में 22 को चक्का जाम किया जायेगा. इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो दिसंबर में पूरे जिले में चक्का जाम करेंगे.
उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को चंपानाला पुल निर्माण को लेकर धरना दिया था. उसके बाद 30 सितंबर को डीएम को चेतावनी मार्च के माध्यम से समस्या का समाधान करने को कहा था. उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि 15 नवंबर के पहले इसमें सुधार हो जायेगा, पर दशहरा, दीवाली व छठ में लोग जजर्र सड़कों पर ही चले.
छह माह पूर्व मुख्यमंत्री से परिसदन में बात हुई थी कि शहर की सड़कों की स्थिति ठीक कराएं. उन्होंने आश्वासन भी दिया था पर कुछ भी नहीं हुआ. सीएम विजय घाट पुल देखने आ रहे हैं वे देखने के नाम पर लाखों खर्च करेंगे पर रिजल्ट कुछ नहीं होगा. जब अभी भी 12 घंटे जाम रहता है तो पुल चालू होने के बाद इस शहर का क्या होगा भगवान ही जानें.