बाइपास : साल लगने से पहले पूरा होगा16.73 किमी में मट्टिी भरायी का काम
बाइपास : साल लगने से पहले पूरा होगा16.73 किमी में मिट्टी भरायी का काम फोटो : प्रभात खबर ह्वाट्स एप पर निर्माण कार्य की प्रगति तेज, बरसात बना बाधक, तो जहां तक भरी रहेगी मिट्टी, वहां तक बनेगी अलकतरा की सड़क संवाददाता, भागलपुर बाइपास का निर्माण कार्य की प्रगति तेज हो गयी है. मिट्टी भरायी […]
बाइपास : साल लगने से पहले पूरा होगा16.73 किमी में मिट्टी भरायी का काम फोटो : प्रभात खबर ह्वाट्स एप पर निर्माण कार्य की प्रगति तेज, बरसात बना बाधक, तो जहां तक भरी रहेगी मिट्टी, वहां तक बनेगी अलकतरा की सड़क संवाददाता, भागलपुर बाइपास का निर्माण कार्य की प्रगति तेज हो गयी है. मिट्टी भरायी का काम चार जगहों पर जीरोमाइल, गोपालपुर, जिच्छो, दोगच्छी में एक साथ शुरू किया गया है. निर्माण की जिम्मेदारी राजस्थान की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्टर लिमिटेड काे मिला है. कंपनी इस लक्ष्य पर काम कर रही है कि उन्हें जो निर्धारित समय मिला है, उससे पहले बाइपास निर्माण के प्रोजेक्टर को पूरा कर लिया जाये. इस आधार पर कंपनी की ओर से एक साथ चार जगहों पर काम शुरू किया है. इसके लिए कंपनी ने कई तरह के अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ 60 से ज्यादा मजदूरों को मिट्टी भरायी के लिए लगाया है. सबौर इलाके से मिट्टी लायी जा रही है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि साल पूरा होने से पहले 16.73 किमी लंबी बाइपास रोड में मिट्टी भरने का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद पुल-पुलिया और अलकतरा की सड़क बनायी जायेगी. अगर निर्माण में बरसात बाधक बनी, तो भी काम नहीं रुकेगा. बरसात से पहले जहां तक मिट्टी भरी रहेगी, वहां तक अलकतरा की सड़क बनाने का काम होगा. खेती वाले स्थानों पर मिट्टी भरने में आयेगी समस्या धान और साग-सब्जी जहां लगी है, वहां कंपनी को मिट्टी भरने में समस्याएं आयेगी. हालांकि कंपनी की आेर से लोगों से कहा दिया गया है कि वह अपने फसल को जल्द से जल्द काट ले, ताकि मिट्टी भरे जाने से फसल को क्षति नहीं हो सके. जमीन अधिग्रहण नहीं होने वाले जगह निर्माण में बन सकता बाधक जीरोमाइल के नजदीक बाइपास के अलाइनमेंट पर 115 मीटर तक जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है. एनएच विभाग जमीन अधिग्रहण करना भूल गया था. ऐसी जगहों पर बाइपास का निर्माण अटक सकता है. हालांकि चीफ इंजीनियर ने जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. मगर, निर्देश मिलने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. बिजली कंपनी को खंभा हटाने का मिल चुका है नोटिसएनएच विभाग से सरकारी और प्राइवेट बिजली कंपनी को बाइपास के रास्ते से बिजली खंभा हटाने का निर्देश मिल चुका है. निर्देश मिलने के बाद भी सरकारी और प्राइवेट बिजली कंपनी की ओर से अबतक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है. बॉक्स मैटरकार्य स्थल पर तैनात नहीं रहते एनएच के इंजीनियर बाइपास रोड के लिए जहां मिट्टी भरायी का काम चल रहा है, वहां एनएच विभाग के इंजीनियर नहीं रहते हैं. इस कारण कंपनी के कर्मचारियों को कई तरह की समस्याएं आ रही है, जिसका समाधान समय पर पूरा नहीं हो रहा है. बीते दिनों की बात करें, तो मिट्टी भरने के दौरान स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था. दरअसल, बांका के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार को भागलपुर का प्रभार मिले चार माह हो गये हैं. इस चार माह में शायद किसी दिन वे कार्यालय में कार्यावधि के दौरान उपस्थित रहे हों. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुनीलधारी प्रसाद सिंह भी झंडाेत्तोलन करके जो गये है, फिर लौट कर अबतक नहीं आये है. नतीजा, एनएच विभाग का प्रमंडलीय और आंचलिक कार्यालय जैसे-तैसे भगवान भरोसे चल रहा है. इसका फायदा अन्य इंजीनियर उठा रहे हैं.