सीइसी कोर्स के लिए आवेदन 10 तक
सीइसी कोर्स के लिए आवेदन 10 तक संवाददाता, भागलपुर टीएनबी कॉलेज में जल्द ही प्री बेसिक कम्यूनिकेटिव इंगलिश कोर्स (सीइसी)शुरू करने जा रही है. काेर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक रखा गया है. यह काेर्स पांच माह का होगा. कुल क्लास 102 और एक घंटे की पढ़ाई होगी. कोर्स फीस तीन हजार […]
सीइसी कोर्स के लिए आवेदन 10 तक संवाददाता, भागलपुर टीएनबी कॉलेज में जल्द ही प्री बेसिक कम्यूनिकेटिव इंगलिश कोर्स (सीइसी)शुरू करने जा रही है. काेर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक रखा गया है. यह काेर्स पांच माह का होगा. कुल क्लास 102 और एक घंटे की पढ़ाई होगी. कोर्स फीस तीन हजार रुपये रखा गया है. इच्छुक छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने कहा कि कोर्स पूरा करने के बाद छात्र को सीइसी की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.