पांच एसआइ बनेंगे इंस्पेक्टर
पांच एसआइ बनेंगे इंस्पेक्टर बरारी थाना प्रभारी केके अकेला और लाइन बाबू प्रमोद पोद्दार का नाम है शामिल आज डीआइजी ऑफिस से इन नामों के प्रस्ताव को दिया जायेगा अंतिम रूप वरीय संवाददाता, भागलपुर पांच एसआइ को इंस्पेक्टर में प्रमोट करने को लेकर डीआइजी ने बोर्ड मीटिंग की है. इसमें पांच एसआइ को इंस्पेक्टर में […]
पांच एसआइ बनेंगे इंस्पेक्टर बरारी थाना प्रभारी केके अकेला और लाइन बाबू प्रमोद पोद्दार का नाम है शामिल आज डीआइजी ऑफिस से इन नामों के प्रस्ताव को दिया जायेगा अंतिम रूप वरीय संवाददाता, भागलपुर पांच एसआइ को इंस्पेक्टर में प्रमोट करने को लेकर डीआइजी ने बोर्ड मीटिंग की है. इसमें पांच एसआइ को इंस्पेक्टर में प्रमोट किये जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जायेगा. जिन नामों पर मुहर लग चुकी है उनमें बरारी थाना प्रभारी केके अकेला, लाइन बाबू प्रमोद पोद्दार, डीआइजी ऑफिस में कार्यरत मिथिलेश कुमार, सीटीएस में कार्यरत संजय झा के अलावा बांका में तैनात एक एसआइ शामिल हैं. जल्दी ही इन नामों पर सरकार की सहमति मिलने की उम्मीद है. बुधवार को डीआइजी ऑफिस में प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा.