धान खरीद पर अहम फैसला : किसानों का पैसा नहीं मार सकेंगे पैक्स
धान खरीद पर अहम फैसला : किसानों का पैसा नहीं मार सकेंगे पैक्सधान खरीद को लेकर सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंस राज्य खाद्य निगम नहीं खरीदेगा धान, पैक्स देंगे निगम को चावल धान का समर्थन मूल्य 1410 रुपये निर्धारित, बोनस पर तसवीर साफ नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार ने धान खरीद को लेकर […]
धान खरीद पर अहम फैसला : किसानों का पैसा नहीं मार सकेंगे पैक्सधान खरीद को लेकर सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंस राज्य खाद्य निगम नहीं खरीदेगा धान, पैक्स देंगे निगम को चावल धान का समर्थन मूल्य 1410 रुपये निर्धारित, बोनस पर तसवीर साफ नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार ने धान खरीद को लेकर अहम फैसला लेते किसानो को बड़ी राहत दी है. सरकार ने किसानों के धान लेने के साथ ही पैक्स द्वारा भुगतान करने का निर्देश दिया है. किसानों से धान लेते ही पैक्स उन्हें चेक दे देंगे. इससे पूर्व की खरीद में किसानों का धान पैक्स क्रेडिट पर लेते थे और सरकार से राशि मिलने के बाद ही उनका भुगतान हो पाता था. इसके अलावा सरकार ने राज्य खाद्य निगम को खरीद से अलग कर दिया है. पैक्स द्वारा निगम को चावल दिया जायेगा. मंगलवार को सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद ने धान खरीद पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि धान की खरीद का राज्य का लक्ष्य 27 लाख मीट्रिक टन है और इसका दस फीसदी ही किसानों से सीधी खरीद की जायेगी. इसके अलावा 90 फीसदी खरीद पैक्स करेंगे. उन्होंने कहा कि पांच एकड़ जमीन मालिक से ही 100 क्विंटल धान लिया जायेगा. इस बार की धान खरीद में सभी किसानों काे इनरोल किया जायेगा. यह इनरोल कृषि सूची पर आधारित होगा. इस तरह पैक्स से संबंधित नहीं रहनेवाले किसान भी इनरोल हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों से सीधी खरीद वाले केंद्र अनुमंडल स्तर पर एक ही होगा. उन्होंने कहा कि धान खरीद का समर्थन मूल्य 1410 रुपये रखा गया है, जबकि बोनस को लेकर कोई निर्देश नहीं आया. इस बार धान खरीद का अंतिम दिन 31 मार्च व चावल देने का 30 जून निर्धारित है. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य निगम पैक्स से केवल चावल लेंगे, ऐसे में पैक्स की यह जिम्मेवारी होगी कि वह किसानों का धान लेकर उसे राइस मिलर से कुटवाये. इसके लिए पैक्स का राइस मिलर से अनुबंध होगा. इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस में राज्य खाद्य निगम के एमडी अरविंद कुमार सिंह व स्थानीय स्तर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार उपस्थित थे.