एनटीपीसी: 20 करोड़ तक खर्च करेगी विकास कार्यों पर
एनटीपीसी: 20 करोड़ तक खर्च करेगी विकास कार्यों परसंवाददाता, भागलपुर सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत एनटीपीसी विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य पर करीब 20 करोड़ तक खर्च करेगी. इसके तहत भागलपुर और गोड्डा जिले के विभिन्न गांवों में 60 डीप बोर वेल की स्थापना करेगी. इस कार्य के लिए लागत 55.59 करोड़ रखी गयी […]
एनटीपीसी: 20 करोड़ तक खर्च करेगी विकास कार्यों परसंवाददाता, भागलपुर सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत एनटीपीसी विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य पर करीब 20 करोड़ तक खर्च करेगी. इसके तहत भागलपुर और गोड्डा जिले के विभिन्न गांवों में 60 डीप बोर वेल की स्थापना करेगी. इस कार्य के लिए लागत 55.59 करोड़ रखी गयी है. हुर्रा-सी एमजीआर लाइन के निकटवर्ती गांवों में हस्तचालित पंपों की स्थापना, जिसकी लागत करीब 35.95 करोड़ तय की गयी है. मशीन बोरिंग द्वारा ब्रह्मचारी गांव में दो, बासदेवपुर बलुवा में दो, जंगलगोपाली में दो एवं लक्ष्मीपुर बवनिया में दो डीप बोर बेल यानी कुल आठ डीप बोर वेल की स्थापना करेगी. इस कार्य के लिए 7.46 लाख रुपये लागत आयेगी. करीब एक करोड़ 74 लाख रुपये से बाराहाट अप की ओर से पेट्रोल पंप से बाराहाट टाउन तक सड़क का मजबूतीकरण व प्रीमिक्स कारपेट सफेर्सिंग कार्य करायेगी. इसके अलावा कहलगांव में स्टार्टर डाइक लैगून-थ्री डी का निर्माण भी कराने जा रहा है, जिसके लिए करीब 16.88 करोड़ रुपये लागत रखी है. उक्त सभी कार्य के लिए पांच से 18 माह का समय तय किया गया है. एनटीपीसी विभिन्न विकास कार्यों के लिए योग्य बोली दाताओं से ई-निविदा के जरिये बोलियां आमंत्रित की है.