13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में तालाबंदी, छात्रों की बढ़ी परेशानी

स्नातकोत्तर विभागों में पढ़ाई करने के लिए लगनेवाले शुल्क में राजभवन ने बढ़ोतरी कर दी है. राजभवन के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बढ़ी फीस लागू भी कर दिया है. इस बात से छात्र संगठनों में चौथे दिन मंगलवार को भी उबाल रहा. इसका साइड इफैक्ट भी हो रहा है. पीजी विभाग बंद कराये […]

स्नातकोत्तर विभागों में पढ़ाई करने के लिए लगनेवाले शुल्क में राजभवन ने बढ़ोतरी कर दी है. राजभवन के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बढ़ी फीस लागू भी कर दिया है. इस बात से छात्र संगठनों में चौथे दिन मंगलवार को भी उबाल रहा. इसका साइड इफैक्ट भी हो रहा है. पीजी विभाग बंद कराये जा रहे हैं. इससे कहीं पढ़ाई बाधित हो रही है, तो कहीं परीक्षा. दूसरी ओर प्रशासनिक भवन में तालाबंदी के कारण दूर-दराज से आनेवाले छात्र-छात्राओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. कोई पार्ट टू का पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त नहीं करवा पा रहा, तो कोई मूल प्रमाणपत्र नहीं ले पा रहा. बाहर से आनेवाले छात्रों को यह पता नहीं चल पा रहा कि आखिर विवि कब खुलेगा. उन्हें कब तक इसी तरह निराश होकर लौटना पड़ेगा. परेशान छात्रों का कहना था कि या तो विवि प्रशासन बीच का रास्ता निकाले या फिर छात्र संगठन. क्योंकि दोनों पक्ष छात्र हित के लिए ही है.
भागलपुर : पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर चौथे दिन भी विभिन्न छात्र संगठनों ने हंगामा किया. विवि प्रशासनिक भवन के गेट पर तालाबंदी की, धरना दिया और शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका. कुल मिला कर छात्र संगठनों ने पांच घंटा तक विवि में प्रदर्शन व हंगामा का दौर जारी रखा. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में आक्रोशित छात्रों ने छात्र सेवा केंद्र के काउंटर को बंद करवाया और तालाबंदी भी कर दी. सभी पीजी विभागाें को बंद कराया. इस दौरान पीजी कॉमर्स विभाग में बंद समर्थक व विभागाध्यक्ष के बीच बकझक भी हो गयी. इन तमाम चीजों के बीच बाहर से आये छात्र-छात्राएं परेशान रहे.

वहीं छात्रों के हंगामा से पूर्व विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर चुके छात्र-छात्राएं बाहर निकलने के लिए परेशान थे. विवि प्रशासनिक भवन से बाहर निकलने वाले गेटों को बंद समर्थकों ने कब्जा कर रखा था. हंगामा के कारण बहुत कर्मचारी विवि में प्रवेश तक नहीं कर पाये. उन्हें बाहर रह कर समय बिताना पड़ा. दूसरी ओर विवि प्रशासन के बड़े अधिकारी भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. करीब 12 बजे छात्रों का हंगामा जोर पकड़ा. दोपहर एक बजे शांत हो गया. दोपहर दो बजे के बाद से पुलिस की सुरक्षा में विवि का गेट खोल कर छात्र -छात्राओं व शिक्षकों को अंदर लिया जा रहा था. बड़ी संख्या में पेंडिंग रिजल्ट, मूल प्रमाण पत्र आदि समस्या लेकर छात्र आये हुए थे. सुलतानगंज से आयी रीता कुमारी, कहलगांव के छात्र मुकेश कुमार ने बताया कि पार्ट टू का रिजल्ट पेंडिंग है.

इसे ठीक कराने के लिए आये हुए थे. छात्र संगठनों के हंगामा के कारण काम नहीं हो पा रहा है. छात्रों को अपनी बात रखने के लिए प्रतिकुलपति से बात करनी चाहिए. विवि बंद कराने से छात्रों को ही परेशानी है. बांका से आये छात्र अनिल कुमार व नवगछिया से आयी छात्रा नीलू कुमारी ने बताया कि विवि गेट पर तालाबंदी होने के कारण परेशानी हाे रही है. फीस वृद्धि के विरोध में छात्र के समर्थन में हैं. लेकिन बाहर से आने वाले छात्रों पर भी छात्र संगठन के नेता ध्यान दें. उनका काम पूरा होने दें. विवि बंद करानेवाले छात्र संगठन में छात्र लोक समता पार्टी, एबीवीपी, छछात्र संगठन आइसा, ऑल इंडिया डीएसओ, राष्ट्रवादी कांग्रेस, एनएसयूआइ, विवि छात्र समागम आदि संगठन शामिल है.

कहते हैं छात्र संगठन
छात्र लोक समता पार्टी के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को विवि में आंदोलन को तेज किया जायेगा. किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. आइसा के प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी छात्र संगठन मिल कर उक्त तिथि में आंदोलन करेंगे. ऑल इंडिया डीएसओ के कार्यालय सचिव श्याम देव कुमार ने कहा कि फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाती है, तो आंदोलन जारी रहेगा. छात्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शुल्क वृद्धि काे लेकर छात्र सेवा केंद्र काउंटर अनिश्चितकालीन बंद रखा जायेगा. एनएसयूआइ के विवि सचिव विशाल कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन अविलंब शुल्क वृद्धि को वापस ले. विवि छात्र समागम के अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि विवि प्रशासन के खिलाफ छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें