भागलपुर: मौसम स्कूलों में एडमिशन के दौर का है. इस लिहाज से शहर के विभिन्न स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शहर के नामी स्कूलों ने अपने वहां नौनिहालों को एडमिशन देने के लिए एडमिशन फार्म विक्रय की डेट घोषित कर दी है. डीपीएस : दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस में नर्सरी से लेकर कक्षा नौ तक एवं 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू हो जायेगी. स्कूल की प्रधानाचार्य अरुणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि प्रवेश फार्म स्कूल के खुलने के किसी भी दिन सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कार्यालय से संपर्क कर लिया जा सकता है.
माउंट असिसी : माउंट असिसी स्कूल के प्रधानाचार्य जोस थेक्कल के मुताबिक, स्कूल में 12 एवं 13 दिसंबर काे नर्सरी क्लासेज में प्रवेश के लिए फार्म का मिलना शुरू हो जायेगा. इन दो दिनों में अभिभावक स्कूल के कार्यालय से संपर्क कर प्रवेश फार्म ले सकते हैं. प्रवेश के दौरान नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगा.
वीजे इंटरनेशनल स्कूल : वीजे इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन किरण झा बताती हैं कि स्कूल में नर्सरी की 60 सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू होगी. अन्य कक्षाओं में प्रवेश सीट के रिक्त होने पर ही होगा. श्रीमती झा बताती हैं कि फार्म के साथ नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज का फोटो एवं एक परिवार संग फोटाे लगाना होगा.
हैप्पी वैली स्कूल : हैप्पी वैली स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह बताते हैं कि उनके स्कूल में एडमिशन के लिए फार्म का विक्रय एक दिसंबर से शुरू हो गया है. फार्म की कीमत 350 रुपये निर्धारित की गयी, इसे किसी भी कार्य दिवस में सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक स्कूल के कार्यालय से खरीदा जा सकता है. फार्म के साथ नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र, फोटो और नर्सरी को छोड़, अन्य कक्षा में प्रवेश लेने पर पूर्व स्कूल द्वारा निर्गत ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र देना होगा.
जन्म प्रमाणपत्र के लिए रोज 25-30 आवेदन जमा हाे रहे नगर निगम में
स्कूल में एडमिशन की तिथि की घोषणा के साथ ही नगर निगम में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालों की कतार लंबी होती जा रही है. पिछले 10 दिन से औसतन हर दिन 25-30 आवेदन जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जमा हो रहे हैं. जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नगर निगम की जन्म-मृत्यु शाखा में अक्तूबर में कुल 347 आवेदकों ने फार्म जमा किया. इसमें से 337 लोगों का जन्म प्रमाणपत्र बनाया गया. बचे 10 लोगों ने अपने आवेदन की प्रक्रिया को आगे ही नहीं बढ़ाया. नवंबर माह आया तो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी. नवंबर माह के 20 तारीख तक बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जन्म-मृत्यु शाखा में 407 आवेदन पत्र जमा हो गये जिसमें से 394 लोगों का बर्थ सर्टिफिकेट जारी भी हो गया. नगर निगम स्थित जन्म-मृत्यु शाखा के प्रभारी जय प्रकाश यादव के मुताबिक, बीते 10 दिनों में करीब 300 लोगों ने जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र जमा किया है. इनमें से करीब 150 लोगाेें का जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है.