छात्र संगठन आठ को टीएमबीयू का करेंगे घेराव
छात्र संगठन आठ को टीएमबीयू का करेंगे घेराव स्लग – पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर आधा दर्जन छात्र संगठन विरोध दर्ज करायेंगे- विवि का कामकाज सहित प्रवेश करने से रोकेंगे छात्र संगठन के कार्यकर्ता- छात्र संगठनों ने पीजी विभाग, कॉलेज व छात्रावासों में चलाया जनसंपर्क अभियान- फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र संगठनों […]
छात्र संगठन आठ को टीएमबीयू का करेंगे घेराव स्लग – पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर आधा दर्जन छात्र संगठन विरोध दर्ज करायेंगे- विवि का कामकाज सहित प्रवेश करने से रोकेंगे छात्र संगठन के कार्यकर्ता- छात्र संगठनों ने पीजी विभाग, कॉलेज व छात्रावासों में चलाया जनसंपर्क अभियान- फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र संगठनों का पांचवें दिन भी आंदोलन जारी- विवि प्रशासनिक भवन के सामने कुलाधिपति व कुलपति का जलाया पुतलाफोटो आशुतोष : संवाददाता, भागलपुरपीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र संगठनों का आंदोलन पांचवें दिन बुधवार को भी जारी रहा. शुल्क बढ़ोतरी मामले में अबतक विवि प्रशासन व कुलाधिपति की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं करने पर छात्र संगठनों ने निर्णय लिया है कि वह आठ दिसंबर को एक हजार छात्रों के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे. छात्र संगठन विवि का कामकाज ठप करायेंगे. विवि प्रशासन के किसी अधिकारी व कर्मचारी को विवि भवन में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. सुबह आठ बजे से ही घेराव का कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें आधा दर्जन छात्र संगठन के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बुधवार को छात्र संगठनों ने विवि प्रशासनिक भवन के सामने कुलाधिपति व कुलपति का पुतला फूंका. छात्र सेवा केंद्र का काउंटर अनिश्चितकालीन बंद रखने का एलान किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विवि में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. फिर निराश लौटे विद्यार्थीविवि प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट अंदर से ही बंद कर दिया गया था. रिजल्ट पेंडिंग, मूल प्रमाण पत्र लेने आये छात्र-छात्राएं गेट खुलने के इंतजार में बैठे रहे. दर्जनों छात्र-छात्राएं छात्र सेवा केंद्र पहुंचे थे. काउंटर बंद रहने के कारण छात्रों को लौटना पड़ा. छात्र संगठनों के आंदोलन के चलते पुस्तकालय विभाग पहले ही बंद कर दिया गया था. छात्र संगठनों ने कहाछात्र संगठन छात्र समागम, आइसा, आरएलएसपी, एनएसयूआइ, एनसीपी, ऑल इंडिया डीएसओ के नेताओं ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर आठ दिसंबर को विवि का एक हजार छात्रों के साथ घेराव करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक बार भी विवि प्रशासन के अधिकारी छात्रों से बात करने तक नहीं आये है. छात्र अपनी मांगों का आवेदन किसे दें. विवि भवन के गेट पर सुबह से ही कर्मचारी ताला जड़ देते हैं. छात्र संगठनों की ओर से पुतला फूंकने के बाद आंदोलन सात दिसंबर तक के लिए शांत हो गया, लेकिन छात्र सेवा केंद्र का काउंटर अनिश्चितकालीन बंद रखने की चेतावनी दी गयी है. छात्र संगठनों की मांग पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि वापस लिया जायेपरीक्षा परिणाम 45 दिनों में प्रकाशित किया जायेपरीक्षा विभाग में गड़बड़ी की जांच विजिलेंस से होपेंडिंग रिजल्ट में अविलंब सुधार हो,सत्र नियमित करेंछात्रावास बुनियादी सुविधा से लैस होपुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधा से लैस हो