वनांचल में हंगामा करनेवाले को जमानत
वनांचल में हंगामा करनेवाले को जमानत संवाददाता, भागलपुर मंगलवार को भागलपुर से रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस के एसी बोगी में उत्पात मचाने वाले कहलगांव के राकेश रंजन, अभिषेक राज और अभिषेक जायसवाल को रेल कोर्ट से जमानत मिल गयी है. कहलगांव आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू और भागलपुर आरपीएफ के जवान तीनों को रेेल कोर्ट ले […]
वनांचल में हंगामा करनेवाले को जमानत संवाददाता, भागलपुर मंगलवार को भागलपुर से रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस के एसी बोगी में उत्पात मचाने वाले कहलगांव के राकेश रंजन, अभिषेक राज और अभिषेक जायसवाल को रेल कोर्ट से जमानत मिल गयी है. कहलगांव आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू और भागलपुर आरपीएफ के जवान तीनों को रेेल कोर्ट ले गये. सुबह से ही युवकों के परिजन आरपीएफ थाना के बाहर खड़े थे. भागलपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवकों की मेडिकल जांच करायी गयी ताकि यह पता चल जाये कि युवकों ने शराब पी है या नहीं. मेडिकल जांच के बाद उन्हें रेल कोर्ट ले जाया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गयी. आरपीएफ ने तीनों पर धारा 147, 155, 1 बी, 146, 141 लगाया है. पकड़े गये तीनों युवकों ने एसी बोगी में मंगलवार की रात जम कर उत्पात मचाया था. इससे एसी बोगी में बैठी महिलाओं को काफी परेशानी हुई थी.