जारी है पाकुड़ से डेंगू रोगियों का आना
जारी है पाकुड़ से डेंगू रोगियों का आना – वार्ड में इलाजरत 22 मरीजों में पाकुड़ के 18 मरीज- बुधवार को भरती नौ मरीजों में पाकुड़ के आठ संवाददाता,भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में बुधवार को नौ नये मरीज भरती हुए हैं. भरती मरीजों में आठ मरीज पाकुड़ के हैं. भरती […]
जारी है पाकुड़ से डेंगू रोगियों का आना – वार्ड में इलाजरत 22 मरीजों में पाकुड़ के 18 मरीज- बुधवार को भरती नौ मरीजों में पाकुड़ के आठ संवाददाता,भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में बुधवार को नौ नये मरीज भरती हुए हैं. भरती मरीजों में आठ मरीज पाकुड़ के हैं. भरती मरीजों में राकेश कुमार साहेबगंज, तोशीना बीबी, जुबैर शेख, जैअुल विश्वास, अशफाक आलम, शानू खातून, शरीकुल शेख, शैलीन बीबी, इकलामा बीबी सभी संग्रामपुर पाकुड़ के हैं. वार्ड में 22 मरीजों में 18 मरीज पाकुड़ के ही हैं. पिछले 15 दिनों में सिर्फ पाकुड़ के संग्रामपुर गांव के ही 60 से अधिक डेंगू मरीज जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती हो चुके हैं. डेंगू मरीजों के आने का सिलसिला अब भी जारी है. बुधवार को पांच डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अबतक वार्ड में भरती होने वाले डेंगू मरीजों की संख्या 506 तक पहुंच चुकी है.