जापान में डॉ हरिनंदन ने दिया व्याख्यान
जापान में डॉ हरिनंदन ने दिया व्याख्यानफोटो : स्कैनसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षक डॉ हरिनंदन प्रसाद सिंह को जापान में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में अपने शोध कार्य पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था. श्री सिंह ने 19-21 नवंबर तक जापान के सू माइ में आयोजित फर्स्ट इंटरनेशनल […]
जापान में डॉ हरिनंदन ने दिया व्याख्यानफोटो : स्कैनसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षक डॉ हरिनंदन प्रसाद सिंह को जापान में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में अपने शोध कार्य पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था. श्री सिंह ने 19-21 नवंबर तक जापान के सू माइ में आयोजित फर्स्ट इंटरनेशनल कान्फ्रेंस ऑन साइंस, इंजीनियरिंग एंड एन्वायरमेंट में अपने शोध विषय इफीसेसी ऑफ हॉर्मोंस आॅन प्राॅलांगेविटी ऑफ बनाना फ्रूट्स पर व्याख्यान दिया. श्री सिंह को इसके लिए आयोजकों ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किया.