22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संशोधित : जैन मंदिर रोड व गोलदारपट्टी की सड़क पर बह रहा है नाले का पानी

संशोधित : जैन मंदिर रोड व गोलदारपट्टी की सड़क पर बह रहा है नाले का पानी फोटो- विद्या सागर – जल निकासी बंद होने से सड़क पर बह रहा नाले का पानी – राहगीरों व स्कूली बच्चों को होती है इससे काफी परेशानीसंवाददाता,भागलपुर नाथनगर रेलवे लाइन के किनारे बहने वाले नाला को राघोपुर के ग्रामीणों […]

संशोधित : जैन मंदिर रोड व गोलदारपट्टी की सड़क पर बह रहा है नाले का पानी फोटो- विद्या सागर – जल निकासी बंद होने से सड़क पर बह रहा नाले का पानी – राहगीरों व स्कूली बच्चों को होती है इससे काफी परेशानीसंवाददाता,भागलपुर नाथनगर रेलवे लाइन के किनारे बहने वाले नाला को राघोपुर के ग्रामीणों ने रेलपुल भंवरा के पास बंद कर दिया है. इससे नाले का पानी गोलदारपट्टी रेलवे फाटक और जैन मंदिर स्कूल के पास सड़क पर बह रहा है. यहां कई दिनों से सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा है. राहगीरों को मजबूरन गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है. जैन मंदिर के पास नाले का पानी सड़क पर जमा होने से जैन दिगंबर स्कूल के बच्चे गिरते पड़ते गंदे पानी से होकर अाना जाना कर रहे हैं. इससे उनके जूते व पोशाक खराब हो रहे हैं. अब तक कई बच्चे इस पानी में गिर कर चोटिल हो चुके हैं. वाहन चालक तो किसी तरह पार हो रहे हैं, लेकिन पैदल चलने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है. ठीक ऐसी ही स्थिति गोलदारपट्टी रोड और हड़ियापट्टी के पास की है. रेलवे समपार पर जाम लगने से लोग रोज हलकान रहते हैं. अब सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गयी है. शनिवार को निकासी बंद होने से कुंडिया टोली व पासीटोला के सैकड़ों लोगों ने नाथनगर सुभाष चौक के पास 11 घंटे तक एनएच-80 को जाम कर हंगामा किया था. नाले का निकासी बंद होने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया था. चापाकल से गंदा पानी निकलने की शिकायत लोगों ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, महापौर व नगर विधायक से की थी. किसी ने सुधि नहीं ली, परेशान लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. बीडीओ व नाथनगर इंसपेक्टर ने आंदोलित लोगों को नगर निगम के पास उनकी शिकायत पहुंचा समस्या समाधान करवाने का आश्वासन देकर जाम छुड़वाया था. गोलदारपट्टी के श्याम यादव, विनोद भगत, बमबम यादव, मनोज, वरुण यादव, मनोज पंडित आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब क्या लोग जान देंगे, तभी प्रशासन कोई हल निकालेगा. सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आज सुबह एक मोटरसाइकिल चालक सड़क किनारे सात फीट गहरे नाले में गिर गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें