ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार 29 जनवरी को
ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार 29 जनवरी कोभागलपुर. अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से अलीगंज आनंद मार्ग कॉलोनी स्थित माधुरी स्मृति भवन में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जनवरी को ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार कराया जायेगा. इसमें ब्राह्मण बटुक […]
ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार 29 जनवरी कोभागलपुर. अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से अलीगंज आनंद मार्ग कॉलोनी स्थित माधुरी स्मृति भवन में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जनवरी को ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार कराया जायेगा. इसमें ब्राह्मण बटुक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पिछले साल बूढ़ानाथ मंदिर में 46 बटुक का सामूहिक उपनयन संस्कार हुआ था. खंजरपुर में अध्यक्ष डॉ पीएन पांडेय से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बैठक में कान्यकुब्ज समाज की वयोवृद्ध महिला व जगदीशपुर प्रखंड भाजपा महासचिव राजीव तिवारी की माता सुचिता देवी व फुलबड़िया के रमेश चंद्र पांडेय के निधन पर शोक सभा हुई. मौके पर निशित कुमार मिश्रा, कौशल तिवारी, हिटलर तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि दी.