महिला से पिटने वाला वश्विवद्यिालय कर्मी नहीं
महिला से पिटने वाला विश्वविद्यालय कर्मी नहीं संवाददाता, भागलपुरअखबारों ने जिस शख्स को महिला द्वारा चप्पलों से पीटने संबंधी समाचार को फोटो समेत प्रमुखता से छापा है, वह न तो विश्वविद्यालय, पीजी विभाग और न ही किसी महाविद्यालय का कर्मचारी है. उक्त बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा और पीआरओ डॉ इकबाल […]
महिला से पिटने वाला विश्वविद्यालय कर्मी नहीं संवाददाता, भागलपुरअखबारों ने जिस शख्स को महिला द्वारा चप्पलों से पीटने संबंधी समाचार को फोटो समेत प्रमुखता से छापा है, वह न तो विश्वविद्यालय, पीजी विभाग और न ही किसी महाविद्यालय का कर्मचारी है. उक्त बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा और पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने जारी बयान में कहीं. उक्त द्वय ने सभी अखबारों से अनुरोध किया है कि इस तरह की खबर न प्रकाशित करें जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो.