… तो बस स्टैंड फिर से बागबाड़ी शफ्टि हो जायेगा !

… तो बस स्टैंड फिर से बागबाड़ी शिफ्ट हो जायेगा !नागरिक विकास समिति के सदस्य मिले एसएसपी से उल्टा पुल के पास जाम लगने की वजह बताया बस स्टैंड को बस स्टैंड को बागबाड़ी ले जाने का आग्रह किया 2005 में बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट किया गया थालगभग एक साल तक सफलतापूर्वक चला था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:34 PM

… तो बस स्टैंड फिर से बागबाड़ी शिफ्ट हो जायेगा !नागरिक विकास समिति के सदस्य मिले एसएसपी से उल्टा पुल के पास जाम लगने की वजह बताया बस स्टैंड को बस स्टैंड को बागबाड़ी ले जाने का आग्रह किया 2005 में बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट किया गया थालगभग एक साल तक सफलतापूर्वक चला था बस स्टैंड एसएसपी ने इस मुद्दे पर डीएम से मिलेंगे वरीय संवाददाता, भागलपुर उल्टा पुल के पास जाम के झाम से छुटकारा पाने के लिए डिक्सन मोड़ पर स्थित बस स्टैंड को एक बार फिर से बागबाड़ी शिफ्ट किया जा सकता है. उल्टा पुल के पास जाम का कारण बस स्टैंड को बताते हुए बुधवार को नागरिक विकास समिति के पदाधिकारी एसएसपी विवेक कुमार से मिले और उनसे बस स्टैंड को फिर से बागबाड़ी शिफ्ट किये जाने का आग्रह किया. एसएसपी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए डीएम से मिल कर बात करने का आश्वासन समिति के लोगों को दिया. एसएसपी से मिलने वालों में समिति के अध्यक्ष जिमी क्वाडरेस, सचिव सत्यनारायण सिंह, सलाहकार रमण कर्ण और प्रो एजाज अली शामिल थे. 2005 में बागबाड़ी शिफ्ट हुआ था बस स्टैंड उल्टा पुल के पास बस स्टैंड होने की वजह से होने वाली दिक्कतों को देखते हुए 2005 में प्रशासन ने बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट किया था. एक साल से ज्यादा समय तक बस स्टैंड वहां सफलतापूर्वक चला था. बाद में लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि बस स्टैंड दूर है जिस वजह से उन्हें परेशानी होती है. प्रशासन पर लगातार दबाव पड़ने पर बस स्टैंड को फिर से डिक्सन मोड़ ले आया गया. वर्जननागरिक विकास समिति के सदस्य मुझसे मिले. उन्होंने उल्टा पुल के पास जाम का सबसे बड़ा कारण बस स्टैंड को बताया. पहले भी शायद इन्हीं कारणों से बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट किया गया था. उल्टा पुल के पास जाम बड़ी समस्या है इसलिए मैं इस मुद्दे पर डीएम से मिल कर बात करूंगा.- विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version