चौथी बार फल्मि फेस्टिवल में भागलपुर के लाल का धमाल
चौथी बार फिल्म फेस्टिवल में भागलपुर के लाल का धमाल-दिल्ली शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2015 में सुमित को मिला सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड-शॉर्ट फिल्म ‘अंधेरे का सच’ के लिए इजरायल दूतावास की हेना ने प्रदान किया पुरस्कार फोटो नंबर : सिटी मेंदीपक राव, भागलपुरशॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लगातार चौथी बार भागलपुर के लाल सुमित कुमार […]
चौथी बार फिल्म फेस्टिवल में भागलपुर के लाल का धमाल-दिल्ली शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2015 में सुमित को मिला सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड-शॉर्ट फिल्म ‘अंधेरे का सच’ के लिए इजरायल दूतावास की हेना ने प्रदान किया पुरस्कार फोटो नंबर : सिटी मेंदीपक राव, भागलपुरशॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लगातार चौथी बार भागलपुर के लाल सुमित कुमार ने परचम लहराया. चौथे दिल्ली शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2015 में तिलकामांझी चौक के पीसी मिश्रा के पुत्र सुमित ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘अंधेरे का सच’ के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड जीतने में सफलता पायी. उन्हें इजरायल दूतावास की हेना ने पुरस्कार व मेडल प्रदान किया. नेत्रहीन के शारीरिक शोषण पर आधारित फिल्म है ‘अंधेरे का सच’विश्व भर के विभिन्न देशों से 300 से भी अधिक फिल्मों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें 120 फिल्में ही प्रतियोगिता में प्रवेश पाने में सफल हुई. इन 120 फिल्मों में 70 फिल्में विदेशी भाषा की और 50 फिल्में भारतीय मूल की थीं. जर्मनी और फ्रांस की फिल्में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं, लेकिन बोल्ड प्रस्तुति और सुमित के चुस्त निर्देशन में नेत्रहीनों के शारीरिक शोषण पर बनी 13 मिनट की ‘अंधेरे का सच’ जूरी और तमाम डेलीगेट्स का ध्यान खींचने में सफल रही. मालूम हो कि सुमित इससे पहले शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म में कामयाबी दर्ज करा चुके हैं. सुमित इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन में डायरेक्टर और फिल्म राइटर्स एसोसिएशन में राइटर के तौर पर भी रजिस्टर्ड हैं. सुमित ने बताया कि बाबा पंडित बोध कृष्ण मिश्र के नाम पर बोध फिल्म्स के नाम से पना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. आ रही है हिंदी फिल्म ‘द पान शॉप’उन्होंने बताया कि ‘द पान शॉप’ की स्क्रिप्ट लगभग पूरी कर ली गयी है. इसमें नायक आयुष्मान खुराना और नायिका यामिनी गौतम हैं. बिहार के हास्य कलाकार संजय मिश्रा से इस फिल्म के लिए बात चल रही हैं. शीघ्र ही सुमित के निर्देशन में ‘द पान शॉप’ फिल्म आनेवाली है. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी कर चुके हैं सम्मानितदूसरा मुंबई शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-13 में तिलकामांझी के सुमित कुमार की फिल्म ‘भूख’ ने फाइनल 20 में स्थान प्राप्त किया है. यह फिल्म एक बच्चे का रोटी के लिए किये गये संघर्ष पर आधारित है. निर्देशक सुमित कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान बताया कि वह इस क्षेत्र में 2007 से हैं. इसी दौरान दिल्ली के प्रज्ञा चैनल में वे एसोसिएट प्रोड्यूसर रहे हैं. कोलकाता में अगस्त 2014 में शॉर्ट फिल्म ‘अब और नहीं’ भ्रूण हत्या पर आधारित और दिसंबर में ही अनाथ पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘अनाथ’ के लिए मुंबई में अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने बताया कि वे 1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विषय में स्नातक में टॉपर रहे और उन्हें खुद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सम्मानित किया.