कैंपस सलेक्शन के लिए भागलपुर आ रही उषा कंपनी
कैंपस सलेक्शन के लिए भागलपुर आ रही उषा कंपनीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी स्थित भागलपुर आइटीआइ में आयोजित कैंपस सलेक्शन में देश की जानी-मानी कंपनी उषा आ रही है. उक्त जानकारी देेते हुए भागलपुर आइटीआइ के प्रधानाचार्य ने बताया कि भागलपुर आइटीआइ पर सुबह दस बजे से आयोजित इस कैंपस सलेक्शन में आइटीआइ के इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रानिक्स के […]
कैंपस सलेक्शन के लिए भागलपुर आ रही उषा कंपनीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी स्थित भागलपुर आइटीआइ में आयोजित कैंपस सलेक्शन में देश की जानी-मानी कंपनी उषा आ रही है. उक्त जानकारी देेते हुए भागलपुर आइटीआइ के प्रधानाचार्य ने बताया कि भागलपुर आइटीआइ पर सुबह दस बजे से आयोजित इस कैंपस सलेक्शन में आइटीआइ के इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रानिक्स के छात्र भाग लेंगे. जिसमें 100 लोगों का सलेक्शन होगा.