सर! लड़के कमेंट करते हैं, बहुत होती है परेशानी
सर! लड़के कमेंट करते हैं, बहुत होती है परेशानी -एसएम कॉलेज के आसपास के लॉज की लड़कियों ने आदमपुर थाना में दिया आवेदन वरीय संवाददाता,भागलपुर एसएम कॉलेज के पास छोटी खंजरपुर गायत्रीकुंज में रहने वाली लड़कियां वहां रहने वाले लड़कों से काफी परेशान हैं. लॉज में रहने वाली लड़कियों ने आदमपुर थाना में आवेदन दिया […]
सर! लड़के कमेंट करते हैं, बहुत होती है परेशानी -एसएम कॉलेज के आसपास के लॉज की लड़कियों ने आदमपुर थाना में दिया आवेदन वरीय संवाददाता,भागलपुर एसएम कॉलेज के पास छोटी खंजरपुर गायत्रीकुंज में रहने वाली लड़कियां वहां रहने वाले लड़कों से काफी परेशान हैं. लॉज में रहने वाली लड़कियों ने आदमपुर थाना में आवेदन दिया है, जिसमें लिखा है कि पास ही एक लॉज में रहने वाले लड़के हमेशा कमेंट करते रहते हैं. लड़कियों का लॉज से बाहर निकलना और पढ़ाई करने जाना मुश्किल हो गया है. लड़कियों ने लिखा है कि लड़के धमकी देते हैं कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेंगी तो उन्हें लॉज से उठवा लिया जायेगा. लड़कियों ने परेशान करने वाले कुछ लड़कों का नाम भी लिखा है, जिसमें आदर्श, विद्या और दीपक झा आदि के नाम शामिल हैं. लड़कियों ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और कमेंट करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.