जाम से 50 फीसदी कारोबार मंदा

भागलपुर : विक्रमशिला पुल बनने के साथ ही भागलपुर मुख्य बाजार में भीड़ बढ़ गयी. इसका असर मुसलिम बहुल क्षेत्र तातारपुर बाजार पर दिख रहा है. स्टेशन चौक से नाथनगर की ओर जाने वाले मार्ग में ऑटो व अन्य गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती है. जाम का असर तातारपुर बाजार पर दिखता है. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:12 AM

भागलपुर : विक्रमशिला पुल बनने के साथ ही भागलपुर मुख्य बाजार में भीड़ बढ़ गयी. इसका असर मुसलिम बहुल क्षेत्र तातारपुर बाजार पर दिख रहा है. स्टेशन चौक से नाथनगर की ओर जाने वाले मार्ग में ऑटो व अन्य गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती है. जाम का असर तातारपुर बाजार पर दिखता है.

हाल के दिनों में दिनभर जाम लगना शुरू हो गया है. जाम से ग्राहकी घट गयी है. 50 फीसदी कारोबार प्रभावित है. यहां शौचालय, पेयजल व साफ-सफाई की भी घोर समस्या है.

400 से अधिक दुकानें
तातारपुर बाजार में कॉस्मेटिक, साइकिल, कपड़ा, जेनरल स्टोर, भोजनालय, चप्पल-जूता, होटल समेत कुल 400 से अधिक दुकानें हैं. हैंडलूम, पेट्रोल पंप, बेकरी आदि का भी कारोबार फैला है. रोजाना एक करोड़ का कारोबार होता है. पर्व-त्योहार में कारोबार चौगुना हो जाता है.
बढ़ रहा है दुकानदारों का आक्रोश: ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से तातारपुर चौक पर हमेशा जाम लगता है. यहां के कारोबारियों का कहना है ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत होती ही है. दुकानदार भी जाम से परेशान होते हैं. पुलिस की लचर व्यवस्था से जाम का निदान मुश्किल है. इससे कारोबारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version