21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक विक्रेताओं को सत्यापन कराना जरूरी

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि केरोसिन वितरण से पहले थोक विक्रेता को एमओ से सत्यापन कराना होगा. इससे लाभुक तक केरोसीन मिलने की कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहेगी. केरोसिन के कम वजन पर भी उन्होंने थोक विक्रेता को अपने यहां नोजल से वितरण करने के लिए कहा. वह बुधवार को डीआरडीए सभागार […]

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि केरोसिन वितरण से पहले थोक विक्रेता को एमओ से सत्यापन कराना होगा. इससे लाभुक तक केरोसीन मिलने की कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहेगी. केरोसिन के कम वजन पर भी उन्होंने थोक विक्रेता को अपने यहां नोजल से वितरण करने के लिए कहा.

वह बुधवार को डीआरडीए सभागार में आपूर्ति व धान खरीद की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता एक माह के भीतर नोजल(तेल मापन यंत्र) लगा लें, अन्यथा उनका आवंटन बंद कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि केरोसिन का स्टोरेज अंडरग्राउंड होना चाहिए, जो अब तक सिर्फ दो थोक विक्रेताओं के पास ही है.

इस अवसर पर एडीएम(विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, एसडीओ सदर कुमार अनुज, एसडीओ नवगछिया व कहलगांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह संयुक्त निबंधक ललन शर्मा, राज्य खाद्य निगम जिला प्रबंधक अनिल कुमार, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, तेल व गैस एजेंसी संचालक, भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसो के अध्यक्ष उमाकांत यादव, महासचिव चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

एसडीओ व एमओ बनायेंगे छह माह के निरीक्षण का रोस्टर. आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए डीएम ने एसडीओ व एमओ को अगले छह माह का चेकिंग रोस्टर बनाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा औचक निरीक्षण की भी योजना बनाने कहा. इसी तरह ब्लाॅक स्तर पर रिक्त पड़े 392 डीलर के पद को जल्द भरा जायेगा. इसके लिए एसडीओ द्वारा पूर्व में डीलर के लिए दिये आवेदन की जांच को पूरा करने के निर्देश दिये, जिससे आगे की कार्रवाई संभव हो सके.
दिसंबर माह तक नहीं हुआ नवंबर माह का राशन उठाव. डीएम ने कहा कि दिसंबर माह तक भी नवंबर माह का राशन उठाव नहीं होना निराशाजनक है. अभी तक 40 फीसदी ही राशन उठाव होने की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है. सबसे बुरी स्थिति नाथनगर व शाहकुंड में है.
गैस सिलिंडर आपूर्ति में नहीं हो वेटिंग. डीएम ने एजेंसी संचालकों को गैस सिलिंडर आपूर्ति में वेटिंग की स्थिति नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिलिंडर में निर्धारित वजन से कम होने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एजेंसी संचालक को होम डिलिवरी पर ध्यान देने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें