थोक विक्रेताओं को सत्यापन कराना जरूरी
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि केरोसिन वितरण से पहले थोक विक्रेता को एमओ से सत्यापन कराना होगा. इससे लाभुक तक केरोसीन मिलने की कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहेगी. केरोसिन के कम वजन पर भी उन्होंने थोक विक्रेता को अपने यहां नोजल से वितरण करने के लिए कहा. वह बुधवार को डीआरडीए सभागार […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि केरोसिन वितरण से पहले थोक विक्रेता को एमओ से सत्यापन कराना होगा. इससे लाभुक तक केरोसीन मिलने की कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहेगी. केरोसिन के कम वजन पर भी उन्होंने थोक विक्रेता को अपने यहां नोजल से वितरण करने के लिए कहा.
वह बुधवार को डीआरडीए सभागार में आपूर्ति व धान खरीद की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता एक माह के भीतर नोजल(तेल मापन यंत्र) लगा लें, अन्यथा उनका आवंटन बंद कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि केरोसिन का स्टोरेज अंडरग्राउंड होना चाहिए, जो अब तक सिर्फ दो थोक विक्रेताओं के पास ही है.
इस अवसर पर एडीएम(विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, एसडीओ सदर कुमार अनुज, एसडीओ नवगछिया व कहलगांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह संयुक्त निबंधक ललन शर्मा, राज्य खाद्य निगम जिला प्रबंधक अनिल कुमार, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, तेल व गैस एजेंसी संचालक, भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसो के अध्यक्ष उमाकांत यादव, महासचिव चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.