जिले के दफादार चौकीदार करेंगे प्रदर्शन
भागलपुर: बिहार राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर अपनी पूर्व लंबित मांगें पूरी करने की मांग की है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी […]
भागलपुर: बिहार राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर अपनी पूर्व लंबित मांगें पूरी करने की मांग की है.
अध्यक्ष कैलाश झा ने बताया कि 22 नवंबर को जिले के सभी दफादार चौकीदार पंचायत के सदस्यों की एक बैठक लाजपत पार्क में होगी और उसके बाद जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद मांगों के समर्थन में आठ दिसंबर को पटना में राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा.
ये हैं मांगें : दफादार/ चौकीदारों की नियुक्ति अविलंब की जाये, सरकार के आदेश के बावजूद समूह ग में प्रोन्नति दी जाये, एसीपी का लाभ अविलंब दिया जाये और पूर्व में सरकार द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन अविलंब कराया जाये.