नि:शक्त बच्चों को प्रोत्साहित करें अभिभावक
नि:शक्त बच्चों को प्रोत्साहित करें अभिभावकफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरविश्व नि:शक्तता दिवस पर जिला स्कूल परिसर में कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर कशिश, लिली, रजनी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. अपने संबोधन में एडीपीसी जीतेंद्र कुमार ने कहा कि अपने नि:शक्त बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करें, ताकि वह समाज व विकास की मुख्य धारा […]
नि:शक्त बच्चों को प्रोत्साहित करें अभिभावकफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरविश्व नि:शक्तता दिवस पर जिला स्कूल परिसर में कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर कशिश, लिली, रजनी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. अपने संबोधन में एडीपीसी जीतेंद्र कुमार ने कहा कि अपने नि:शक्त बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करें, ताकि वह समाज व विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके. विद्यालय अवर निरीक्षक विनय मंडल व रीता कुमारी ने कहा कि नि:शक्त बच्चों का विशेष रूप से केयर करना चाहिए. मंच संचालन विवेकानंद मंडल व रूबी रानी ने किया. इस दौरान बिहार शिक्षा परियोजनाकर्मी विनोद कुमार, अरविंद राय, धनंजय, सुमन, डॉ करिश्मा मौजूद थी. इन प्रतिभागियों ने गाड़ा सफलता का झंडाप्रतियोगिता प्रथम द्वितीय तृतीयचित्रकला पूजा कुमारी हरिओम गगन कुमारट्राइसाइकिल सुनील कुमार नवीन कुमार महात्मा गांधी पांडेयबोरा दौड़ गगन कुमार मो इंतजार मो सफरसंगीत/नृत्य सुप्रिया कुमारी रूमी खातून ज्योति कुमारीजलेबी दौड़ अजय कुमार मो सफर रूबी खातूनम्यूजिकल दौड़ रूमी कुमारी, अनुपम कुमारी भारती कुमारी