कहां है निगम, जलमग्न हुई सड़क

कहां है निगम, जलमग्न हुई सड़क फोटो – विद्या सागर – जैन मंदिर के निकट नाले के गंदे पानी से गुजर रहे हैं लोग – स्थानीय लोगों का कभी भी फूट सकता है आक्रोश संवाददाता, भागलपुरनाथनगर रेलवे लाइन नाले का निकासी बंद हाेने से अब कबीरपुर रोड जैन मंदिर के पास सौ मीटर सड़क जलमग्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:42 PM

कहां है निगम, जलमग्न हुई सड़क फोटो – विद्या सागर – जैन मंदिर के निकट नाले के गंदे पानी से गुजर रहे हैं लोग – स्थानीय लोगों का कभी भी फूट सकता है आक्रोश संवाददाता, भागलपुरनाथनगर रेलवे लाइन नाले का निकासी बंद हाेने से अब कबीरपुर रोड जैन मंदिर के पास सौ मीटर सड़क जलमग्न हो गयी है. यही स्थिति रही, तो अगले दो-तीन दिनों में इस सड़क से आवागमन ठप हो सकता है. फिलहाल इस रोड में घुटना भर पानी से होकर लोग आना-जाना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में इससे आक्रोश गहराता जा रहा है. बच्चे इस होकर स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. मोटरसाइकिल सवार पैर ऊपर कर जान जोखिम में डाल पार हो रहे हैं. कबीरपुर से पैदल नाथनगर बाजार तक आने जानेवाले लोगों ने इधर से आना कम हो गया है. नाथनगर रेलवे लाइन नाले को नूरपुर पंचायत राघोपुर गांव के लोगों ने बंद कर दिया है. इस नाले का पानी रेलपुल भंवरा होकर उनके गांव में जाकर जमा होता था. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी. राघोपुर गांव सहित आसपास के लोगों ने इसके लिए आंदोलन किया था. नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त ने छह माह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. छह माह के बाद लोगों ने मजबूरन नाले को बंद कर दिया. नाले का पानी रेलवे लाइन के उत्तरी किनारे बसे कुंडीटोला व पासीटोला में जमा होने लगा. पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया. इससे परेशान कुंडी व पासीटोला के लोगों ने 11 घंटे तक नाथनगर सुभाष चौक के पास सड़क जाम कर हो हंगामा किया था. जल निकासी बंद होने से गोलदारपट्टी रेलवे फाटक के पास भी नाले का पानी सड़क पर बह रहा है.

Next Article

Exit mobile version